रतलाम

हत्याकांड में दो से ज्यादा आरोपी, लूट के इरादे से हत्या करने का अंदेशा

मृतक राजेश वासन के कमरे से टीवी, दस्तावेज और अन्य सामान गायब मिला, पुलिस ने चार संदिग्धों को लिया हिरासत में

रतलामNov 14, 2022 / 05:36 pm

Yggyadutt Parale

हत्याकांड में दो से ज्यादा आरोपी, लूट के इरादे से हत्या करने का अंदेशा

रतलाम। राजीवनगर-इंद्रलोकनगर में शनिवार की रात मिले प्रापर्टी ब्रोकर 47 साल के राजेश पिता इंद्रजीत नामक युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की हत्या लूट के इरादे से उसके घर पहुंचे लोगों द्वारा करने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्र बताते हैं कि हत्याकांड में दो से ज्यादा आरोपी शामिल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
मृतक के कमरे से सामान गायब

मृतक युवक राजेश के कमरे से टीवी, कुछ दस्तावेज गायब मिले और घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ मिला था। पुलिस ने शनिवार को शव को अस्पताल पहुंचाकर कमरा सील कर दिया था। रविवार को कमरे की जांच की गई तो कमरे में टीवी, कुछ दस्तावेज और अन्य सामान गायब मिला। इससे पुलिस को पूरा अंदेशा है कि जिन्होंने राजेश की हत्या की वे लूट के इरादे से आए थे और संभवत: विरोध करने की दशा में उसके दोनों हाथ बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया था।
मृतक के शरीर पर चोट के निशान

उसके शरीर पर चोंट के निशान भी मिले हैं जिनसे खून बह रहा था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे, मृतक के मोबाइल फोन के साथ ही 24 घंटे में इस क्षेत्र के मोबाइल नंबरों की जांच करने पर कुछ संदिग्ध नंबर पुलिस को मिले हैं। इस आधार पर पुलिस ने चार से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। माना जा रहा है कि इस वारदात में दो से ज्यादा व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, क्योंकि हाथ बांधना और मुंह पर टेप चिपकाने का काम अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है।
जहर पीने से दो की मौत, एक मंदसौर का रहने वाला था
रतलाम। जहर पीने से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो की मौत शनिवार और रविवार को हो गई। मृतकों में एक शिवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का था जबकि दूसरा मंदसौर जिले के बासा गांव का रहने वाला था। दोनों के शवों का रविवार को पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
केस – 1 शिवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी 25 साल के प्रमोद पिता डूंगरसिंह को जहर पीने के बाद तबीयत बिगड़ऩे पर शनिवार की शाम को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था। युवक को जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि रात तीन बजे उसकी मौत हो गई।
केस – 2 मंदसौर जिले के बासाखेड़ा गांव निवासी 47 साल के गिरधारी पिता बालूराम राठौड़ को जहर पीने के बाद मंदसौर के अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम में रैफर किया गया। यहां पर भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था कि दोपहर 1.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।

Hindi News / Ratlam / हत्याकांड में दो से ज्यादा आरोपी, लूट के इरादे से हत्या करने का अंदेशा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.