रतलाम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ड्राइविंग का नया नियम, NHAI ने ये सुविधा की खत्म

mp news: जयपुर टैंकर ब्लास्ट की घटना से NHAI ने सबक लेते हुए लिया बड़ा फैसला, दिल्ली-मुंबी एक्सप्रेस वे पर ये सुविधा की खत्म…।

रतलामDec 25, 2024 / 06:43 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम से गुजरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब सफर करने वाले लोगों का सफर और भी आराम दायक और सुरक्षित होगा। जयपुर टैंकर ब्लास्ट की घटना से सबक लेते हुए नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाईवे पर बने अनाधिकृत कट को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं NHAI ऐसे प्वाइंट्स को चिंहित भी कर रहा है जहां से अनाधिकृत रूप से हाईवे पर वाहनों का प्रवेश हो जाता है।

खेतों में जाने बनाए अनाधिकृत कट

बताया गया है कि हाईवे से लगे हुए खेतों में जाने के लिए कई जगह पर किसानों ने अनाधिकृत तौर पर कट बना लिए थे। इन्हीं कट के जरिए किसान व अन्य लोग व मवेशी हाईवे पर आते जाते थे जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती थी। अब NHAI ने रतलाम में हाईवे पर बनाए गए ऐसे अनाधिकृत कट को ग्रामीणों से बातचीत कर बंद कर दिया है। अनाधिकृत कट बंद होने के बाद अब किसानों को भी सही तरीके से वैध जगह पर दिए गए डिवाइडर से ही हाइवे पर एंट्री करनी होगी जिसके कारण हादसों का खतरा कम होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी में 3 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला इंदौर-मंडीदीप बायपास हो सकता है निरस्त



आवारा पशुओं को भेजा जाएगा आश्रय स्थल

इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को लेकर भी एनएचआई गंभीर है और एक प्रायोगिक परियोजना शुरु की है। इसके तहत नेशनल हाईवे पर आवारा घूमने वाले पशुओं को एक निर्धारित आश्रय स्थल पर भेजा जाएगा। जहां उनकी देखभाल की उचित व्यवस्था की जाएगी ऐसा होने से आवारा पशु भी सुरक्षित रहेंगे और उनके कारण होने वाले हादसे भी नहीं होंगे जिससे यात्रियों की यात्रा भी सुरक्षित होगी।

यह भी पढ़ें

भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा 526 किमी. लंबा 4 लेन हाइवे, इन शहरों से होकर गुजरेगा


Hindi News / Ratlam / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ड्राइविंग का नया नियम, NHAI ने ये सुविधा की खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.