खेतों में जाने बनाए अनाधिकृत कट
बताया गया है कि हाईवे से लगे हुए खेतों में जाने के लिए कई जगह पर किसानों ने अनाधिकृत तौर पर कट बना लिए थे। इन्हीं कट के जरिए किसान व अन्य लोग व मवेशी हाईवे पर आते जाते थे जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती थी। अब NHAI ने रतलाम में हाईवे पर बनाए गए ऐसे अनाधिकृत कट को ग्रामीणों से बातचीत कर बंद कर दिया है। अनाधिकृत कट बंद होने के बाद अब किसानों को भी सही तरीके से वैध जगह पर दिए गए डिवाइडर से ही हाइवे पर एंट्री करनी होगी जिसके कारण हादसों का खतरा कम होगा। यह भी पढ़ें