आलोट जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष लालावत ने लोनी गांव के सरपंच सत्यनारायण बोड़ाना से नंदन फलोद्यान योजना के 2 लाख रूपए के बिल के भुगतान के एवज में 8% कमीशन की मांग की थी जो कि 16 हजार रूपए होता है। इसके बाद सौदा 15 हजार रूपए में तय हुआ था। रिश्वतखोर सहायक लेखा अधिकारी को पैसे देने से पहले ही सरपंच ने EOW कार्यालय दफ्तर में शिकायत की।
देखें वीडियो-
EOW की टीम ने सरपंच सत्यनारायण की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 15 हजार रूपए लेकर उसे रिश्वतखोर सहायक लेखा अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर सहायक लेखा अधिकारी मनीष लालावत ने रिश्वत के रूपए लिए तो EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। पूरी कार्रवाई डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई।