विधायक कमलेश्वर डोडियार सर्दी-जुकाम के लिए डॉक्टर से चेकअप करने पहुंचे थे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर पूछा था कि डॉक्टर कौन है। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने बदतमीजी से बात की और गालियां देने लगे। जिसे लेकर विधायक ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आगे जरूरत पड़ी तो एसपी और विधानसभा अध्यक्ष तक अपनी बात रखूंगा और न्यायालय भी जाना पड़ा तो जाऊंगा।
विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने इस मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। विधायक ने डॉक्टर पर गालियां देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले में सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई तो वह इसको लेकर आंदोलन भी करेंगे।
सामने आए वीडियो में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सीपीएम राठौर ने विधायक की बात हो रही थी। तभी डॉक्टर ने गाली-गलौज शुरु कर दी और विधायक ने जब अपना परिचय सैलाना विधायक के रूप में दिया तो डॉक्टर ने कहा कि ‘तू जानता है मैं कौन हूं’। इस दौरान अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया और दोनों के बीच बहस छिड़ गई।