रतलाम

रथ को हरी झंडी दिखाने आए थे कलेक्टर साहब, लेकिन नाराज होकर वापस लौट गए

MP News: कलेक्टोरेट में कलेक्टर राजेश बाथम को कृषि उपसंचालक नीलमसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना करने के लिए बुलवाया, लेकिन फिर….

रतलामNov 06, 2024 / 05:35 pm

Astha Awasthi

MP News

MP News: पीएम प्रणाम योजना अन्तर्गत रासायनिक का कम और आर्गेनिक खाद का अधिक उपयोग के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कम्पनी का रथ खंडवा से मंगलवार को रतलाम पहुंचा। इस रथ को जिले के लिए कलेक्टर राजेश बाथम को झंडी दिखाकर रखना करना था। जब कलेक्टर ने रथ पर प्रचार के संसाधन का अभाव, जिले के नाम की कमी आदि को देखा तो बगैर झंडी दिखाए चले गए। कलेक्टर की नाराजी के बाद कृषि विभाग में हड़कंप है।

रथ को देखा तो नाराज हो गए

पीएम प्रणाम योजना अन्तर्गत रासायनिक का कम और आर्गेनिक खाद का अधिक उपयोग के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी का रथ खंडवा से मंगलवार को रतलाम पहुंचा। दोपहर कलेक्टोरेट में कलेक्टर राजेश बाथम को कृषि उपसंचालक नीलमसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना करने के लिए बुलवाया। कलेक्टर बाथम वाहन के पास आए, चौहान ने जागरूकता रथ की जानकारी देते हुए हाथ में हरी झंडी थमा दी। कलेक्टर ने जब रथ को देखा तो नाराज हो गए।

नहीं लगा था फ्लैक्स

रथ पर रतलाम से जुड़ा कोई प्रचार का फ्लैक्स नहीं लगा था। इसके बाद डीडीए चौहान ने रथ के साथ आए जिला सहायक प्रबंधक दीपक जराड़ व अन्य कर्मचारियों से बैनर लगाने के लिए कहा, कर्मचारी वाहन में में रखा बैनर जो इंग्लिश में लिखा हुआ लेकर आ गए, डीडीए ने कहा कि हिन्दी का लगाओ हमारा हिन्दी भाषी क्षेत्र है, इस पर कर्मचारियों ने कहा कि वह तो नहीं है। कंपनी के कर्मचारियों ने जो कलेक्टर के झंडी दिखाने के लिए लाकर दी थी वह भी चमकीली झालर और सफेद रंग की तिकोनी थी, जिसे लेकर भी मौजूद कर्मचारियों और लोगों में चर्चा होती रही।

15 दिन रथ चलेगा तो फट जाता….

कलेक्टर के झंडी दिखाए बगैर चलाने वाले प्रश्न पर कृषि उपसंचालक चौहान ने बताया कि बैनर बड़ा सा लगना चाहिए था, लेकिन 15 दिन रथ चलेगा तो फट जाता है, इसलिए चिपका रखा है, और कोई बात नहीं है। हमने हरी झंडी नहीं दिखाई सर और मेरे हाथ में हरी झंडी थी। कलेक्टर बाथम ने कहा नाराजी की बात नहीं, जिनके लिए प्रचार होना चाहिए, वो सही होना चाहिए, यह बोला है।

Hindi News / Ratlam / रथ को हरी झंडी दिखाने आए थे कलेक्टर साहब, लेकिन नाराज होकर वापस लौट गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.