पुलिस ने कब्र से निकाले जुड़वा बच्चों के शव, फिर री-क्रिएट किया मौत का सीन
पुलिस के मुताबिक मां मुस्कान ने बताया कि वो पहले भी कई बार पति से कह चुकी थी दोनों बच्चों को एक साथ संभालने में उसे दिक्कत होती है उसकी मदद करे लेकिन पति नहीं माना। 19 नवंबर को जब सास व पति ने बात नहीं मानी तो वो इस कदर चिढ़ गई कि दोनो बच्चों को खत्म करने का सोच लिया। एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दूसरा झूले में था। उसने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई टंकी में डाला और फिर दूसरे बच्चे को भी पानी की टंकी में डाल दिया। दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डालने के बाद मुस्कान ने पति को फोन लगाया और कहा कि बच्चे घर पर नहीं है। पति दोस्त बिलास के साथ घर आया और बच्चों को ढूंढ़ने लगा। कुछ देर बाद उन्हें पानी की टंकी में बच्चे मिल गए जिन्हें उन्होंने निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
हत्या या हादसा…दफनाए हुए जुड़वा बच्चों के शव को पुलिस ने कब्रिस्तान से खोदकर निकाला
बच्चों की मौत होने के बाद मुस्कान के पति आमिर कुरेशी ने ऑटो बुलाया और दोनों बच्चों के शव लेकर मुस्कान की ससुराल शेरानी पुरा ले गया जहां कब्रिस्तान में दोनों को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी मां मुस्कान व पिता आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।