हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ साथ अब अन्य उपज की नीलामी भी जिले की प्रमुख मंडियों में शुरू होने जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा का किसान मोर्चा भी सक्रिय होने वाला है। बुधवार से तीन प्रमुख बिंदुओं को लेकर किसान मोर्चा के पदाधिकारी अन्नदाता के बीच जाने वाले है। बता दे कि रतलाम में गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू होने के साथ ही प्रमुख मंडी में अन्य उपज को लेकर भी कामकाज की शुरुआत होने वाली है।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव इस बात का होगा प्रचार
एक हजार खरीदी केंद्रों पर पार्टी के किसान मोर्चा के सदस्य तीन प्रमुख बात का प्रचार करेंगे। इसमे पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मास्क नहीं तो गमझे का उपयोग करें की बात को आगे बढ़ाते हुए गमछे को बनाए साथी टैग लाइन को लिया गया है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए दो गज की रखें दूरी नारा दिया गया है। इसमे किसान को उपज की बिक्री के दौरान सुरक्षित तरीके से दूरी बनाकर कारोबार करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अंतिम बिंदु में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए हर किसान से त्रिकुटा चूर्ण पिने की अपील की जाएगी।
एक हजार खरीदी केंद्रों पर पार्टी के किसान मोर्चा के सदस्य तीन प्रमुख बात का प्रचार करेंगे। इसमे पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मास्क नहीं तो गमझे का उपयोग करें की बात को आगे बढ़ाते हुए गमछे को बनाए साथी टैग लाइन को लिया गया है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए दो गज की रखें दूरी नारा दिया गया है। इसमे किसान को उपज की बिक्री के दौरान सुरक्षित तरीके से दूरी बनाकर कारोबार करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अंतिम बिंदु में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए हर किसान से त्रिकुटा चूर्ण पिने की अपील की जाएगी।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी IMAGE CREDIT: patrika हर किसान रखें ध्यान मप्र का किसान मोर्चा बुधवार से राज्य के एक हजार से अधिक खरीदी केंद्रों पर जनजागरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसमे अन्नदाता को स्वयं का ध्यान रखते हुए गमछे का उपयोग, सुरक्षित दूरी रखकर कारोबार व त्रिकुटा चूर्ण के उपयोग की सलाह दी जाएगी।
– दिलीप धनराज गुप्ता, राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री, भाजपा किसान मोर्चा
– दिलीप धनराज गुप्ता, राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री, भाजपा किसान मोर्चा