रतलाम

MP भाजपा 1000 खरीदी केंद्र पर चलाएगी कोरोना से बचाव के लिए अभियान watch video

भाजपा रतलाम सहित राज्य के एक हजार उपज खरीदी केंद्र पर कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत बुधवार से करने जा रही है। इसमे किसानों को कोरोना से बचाने के लिए तीन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा जाएगा।

रतलामMay 11, 2020 / 03:52 pm

Ashish Pathak

MP भाजपा 1000 खरीदी केंद्र पर चलाएगी कोरोना से बचाव के लिए अभियान watch video

रतलाम. भाजपा रतलाम सहित राज्य के एक हजार उपज खरीदी केंद्र पर कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत बुधवार से करने जा रही है। इसमे किसानों को कोरोना से बचाने के लिए तीन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा जाएगा। इसके लिए जिले में किसान मोर्चा ने तैयारी शुरू कर दी है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

https://youtu.be/jiszBDjeYRI
गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ साथ अब अन्य उपज की नीलामी भी जिले की प्रमुख मंडियों में शुरू होने जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा का किसान मोर्चा भी सक्रिय होने वाला है। बुधवार से तीन प्रमुख बिंदुओं को लेकर किसान मोर्चा के पदाधिकारी अन्नदाता के बीच जाने वाले है। बता दे कि रतलाम में गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू होने के साथ ही प्रमुख मंडी में अन्य उपज को लेकर भी कामकाज की शुरुआत होने वाली है।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

इस बात का होगा प्रचार
एक हजार खरीदी केंद्रों पर पार्टी के किसान मोर्चा के सदस्य तीन प्रमुख बात का प्रचार करेंगे। इसमे पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मास्क नहीं तो गमझे का उपयोग करें की बात को आगे बढ़ाते हुए गमछे को बनाए साथी टैग लाइन को लिया गया है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए दो गज की रखें दूरी नारा दिया गया है। इसमे किसान को उपज की बिक्री के दौरान सुरक्षित तरीके से दूरी बनाकर कारोबार करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा अंतिम बिंदु में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए हर किसान से त्रिकुटा चूर्ण पिने की अपील की जाएगी।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

BJP MLA returned from Delhi to investigate Corona
IMAGE CREDIT: patrika
हर किसान रखें ध्यान

मप्र का किसान मोर्चा बुधवार से राज्य के एक हजार से अधिक खरीदी केंद्रों पर जनजागरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसमे अन्नदाता को स्वयं का ध्यान रखते हुए गमछे का उपयोग, सुरक्षित दूरी रखकर कारोबार व त्रिकुटा चूर्ण के उपयोग की सलाह दी जाएगी।
– दिलीप धनराज गुप्ता, राष्ट्रीय सह कार्यालय मंत्री, भाजपा किसान मोर्चा
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा
पुलिस पर हमला करने वालों का VIDEO आया सामने

Indian Railway की लाइफ लाइन बने लोको पायलट व गार्ड

Hindi News / Ratlam / MP भाजपा 1000 खरीदी केंद्र पर चलाएगी कोरोना से बचाव के लिए अभियान watch video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.