जावरा विधानसभा के सेमलिया में मंत्री हरदीपसिंह डंग ने गाय माता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मेरे जैसे नेता चाहे सरपंच हो, जनपद हो या पार्षद हो, जिला हो या विधायक, सांसद या कोई मंत्री हो, जो गौ माता पालता हो उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहए, वरना उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाना चाहिए। फिलहाल, मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा दिए गए बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे लोकेश का रेस्क्यू जारी, कलेक्टर ने दी अहम जानकारी
मंत्री ने विधानसभा में रखी तीन बातें
अपने बयान में उन्होंने कहा कि, मैनें विधानसभा में अध्यक्ष महोदय के सामने 3 बाते रखी हैं। उनमें पहली ये कि, गौ माता के लिए गौशालाएं खोली जाएं। उन्होंने ये दावा भी किया जल्द ही मध्य प्रदेश में 3 हजार गोशालाएं और खोली जाएंगी। यही नहीं, मंत्री हरदीपसिंह डंग ने आगे कहा कि, जिस शासकीय कर्मचारियों की सैलरी 25 हजार से ज्यादा हो उनसे 500 रुपए हर महीने गौशाला के रख रखाव के लिए जमा करवाना चाहिए। उन्होंने एक और संविधान के उलट बात कही कि, जो कृषक है, वो अगर गौ माता पालता है, तो ही उसकी जमीन का क्रय विक्रय किया जाए, वरना जो गौ माता न पाले तो उनकी जमीन का क्रय-विक्रय बंद कराया जाए।