रतलाम

एक्शन में महापौर : विभाग में अचानक पहुंचे तो खाली पड़ी थीं कुर्सियां, फिर इस तरह लगी अधिकारियों का क्लास, VIDEO

नगर निगम में महापौर का औचक निरीक्षण, गायब मिले कर्मचारी, फिर लगी सबकी क्लास।

रतलामAug 18, 2022 / 03:44 pm

Faiz

एक्शन में महापौर : विभाग में अचानक पहुंचे तो खाली पड़ी थीं कुर्सियां, फिर इस तरह लगी अधिकारियों का क्लास, VIDEO

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम से नव निर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल पद की शपथ लेने के बाद ही एक्शन में आ गए हैं। महापौर प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग में कार्यरत अधिकतर अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली देखकर महापौर ने नाराजगी जाहिर की।

बता दें कि, नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स विभाग में महापौर प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां प्रहलाद पटेल द्वारा जब खाली कुर्सियां देखीं तो वो नाराज हो गए। इधर, जब कर्मचारियों को इस बारे में सूचना मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में संबंधित खाली पड़ी कुर्सियों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी दफ्तर पहुंच गए। ऐसे में उन्होंने सबी की लंबी क्लास लगाते हुए काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे से सख्त एक्शन लेने की चेतावनी दे दी।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता बोले- ब्राह्मण आपको पागल बनाकर लूटते हैं, महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं, VIDEO


अटके नामांतरण के मामलों पर नाराज हुए महापौर, देखें निरीक्षण का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d3nhv
इस दौरान महापौर नामांतरण की फाइलों के बारे में भी जानकारी ली। पाइलों के नामांतरण में भी देरी से स्वीकृत करने की शिकायत सामने आई। इसपर महापौर ने लंबे समय से लंबित रहने वाले मामलों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
यह भी पढ़ें- Big Breaking : जंक्शन पर खड़ी दो ट्रेनों में अचानकर भड़की आग, स्टेशन पर हड़कंप

Hindi News / Ratlam / एक्शन में महापौर : विभाग में अचानक पहुंचे तो खाली पड़ी थीं कुर्सियां, फिर इस तरह लगी अधिकारियों का क्लास, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.