मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा बान्द्रा-उदयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को लिंक एक्सप्रेस के रूप में संचालित करने की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत ट्रेन नंबर 22901-22902 बान्द्रा-उदयपुर-बान्द्रा रेल सेवा आगामी 19 दिसम्बर से तथा अजमेर से 20 दिसम्बर से लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी। बान्द्रा टर्मिनल-अजमेर लिंक एक्सप्रेस मंदसौर से सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 11 बजकर 3 मिनिट पर अजमेर के लिए रवाना होगी, जो चित्तौडग़ढ़ दोपहर 1.40 बजे, भीलवाड़ा 2.35 बजे, बिजयनगर दोपहर 3.45 बजे होते हुए शाम को 5.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
सांसद गुप्ता ने बताया कि अजमेर से वापसी में 22902 ट्रेन बुधवार- शुक्रवार एवं रविवार रात्रि 8.05 बजे रवाना होगी। बिजयनगर 9.15, चित्तौडग़ढ़ 11.15 होते हुए मंदसौर में गुरुवार, शनिवार, सोमवार मध्यरात्रि 1.18 बजे पहुंचेगी। यह उदयपुर-बान्द्रा से चित्तौडग़ढ़ में लिंक हो जाएगी। इसमें १ सेकण्ड ऐसी, २ थर्ड ऐसी, ४ स्लीपर, २ साधारण श्रेणी एवं २ गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे। जबकि बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन में 13 डिब्बे होंगे।
रेलवे ने सामान्य यात्रियों के लिए अन्त्योदय ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। रतलाम के रास्ते बांद्रा से गौरखपुर के बीच आगामी २० अगस्त से नियमित रुप से ये टे्रन चलेगी। मंडल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन नंबर २२९२१ बांद्रा से गौरखपुर के लिए २० अगस्त से व ट्रेन नंबर २२९२२ गौरखपुर से बांद्रा के बीच २२ अगस्त से चलेगी। बांद्रा से चलने वाली ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी, जबकि गौरखपुर से चलने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चला करेगी।