झूठे रेप केस में दो साल तक जेल में रहा युवक
सरकार से 10 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हर्जाना मांगने वाले युवक का नाम कांतिलाल भील है। 35 साल का कांतिलाल रतलाम के घोड़ाखेड़ा का रहने वाला है। उसका कहना है कि गैंग रेप के झूठे आरोप में उसे फंसाकर जेल भेजा गया और उसे 666 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। बीते दिनों कांतिलाल पर लगे सारे आरोप झूठे साबित हुए और 2 साल बाद कोर्ट ने बीते दिनों उसे बरी किया है। उसका कहना है कि बेगुनाह होते हुए भी उसे 2 साल तक जेल की प्रताड़ना सहना पड़ी। इसकी वजह से उसका परिवार सड़क पर आ गया। बच्चों के लिए खाने-पीने का इंतजाम नहीं कर पा रहा हूं। पुलिस ने मुझे जबरदस्ती झूठे केस में फंसा दिया। परेशान होते 5 साल हो गये। 3 साल पुलिस परेशान करती रही, 2 साल जेल में रहा।
8 साल की बच्ची चीखती रही और पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
हर्जाने में इतनी बड़ी रकम मांगने की वजह
कांतिलाल भील ने सरकार से हर्जाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है। उसका कहना है कि वह हर्जाने के तौर पर सरकार से इतनी बड़ी रकम इसलिए चाहता है क्योंकि जेल में रहने के दौरान वह ईश्वर द्वारा मानव को दिए गए उपहार ‘सेक्स’ का आनंद लेने से वंचित रहा, उसकी दुनिया ही पटल गई। पत्नी, बच्चों और उसकी बुजुर्ग मां को भारी कष्टों का सामना करना पड़ा। उसने बताया कि वह जेल में बिताए अपने दो सालों के दौरान किन कष्टों से गुजरा, इसका जिक्र नहीं करना चाहता लेकिन उसका परिवार इतना गरीब है कि वह एक इनरवियर भी नहीं खरीद सकता था। भीषण गर्मी और सर्दी में बिना कपड़ों के जेल में रहा।
ये क्या हो रहा है…किराएदार की बीवी को लेकर भागी मकान मालिक की बेटी, जानें पूरा मामला
5 साल पहले दर्ज हुआ था केस
बता दें कि मामला 18 जनवरी 2018 का है। तब एक पीड़िता ने बाजना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि दोपहर 12 बजे वह घर पर थी। कांतिलाल अमलियार घर आया और बोला कि साथ चलो, मुझे भाई के घर पर छोड़ देगा। मैं उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। कांतू भाई के घर न ले जाकर घोड़ाखेड़ा के जंगल में ले गया वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने भैरू सिंह को बुलाकर मुझे उसके सुपुर्द कर दिया। भैरू गमनाका मनासा का रहने वाला है। भैरू उसे मजदूरी कराने के लिए इंदौर तरफ ले गया। 6 महीने तक साथ रखा। इस बीच रेप भी करता रहा।
देखें वीडियो-होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ाए लड़के-लड़कियां