Maharaja Sajjan Singh 145th birth anniversary: महाराजा सज्जन सिंह की 145वीं जयंती के अवसर पर राजपूत समाज की ओर से दो बत्ती स्थित महाराजा सज्जन सिंह स्टैचू पर साधारण करवा कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजपूत समाजजन एकत्रित हुए।रतलाम महाराजा सज्जन सिंह साहब बहादुर की 145 वी जन्म जयंती के अवसर पर महाराजा सज्जन सिंह की प्रतिमा पर श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम श्री चारभुजा नाथ मंदिर राजपूत समाज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं समस्त राजपूताना संगठन के तत्वाधान में महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा पर दोपहर 1 बजे माल्यार्पण किया गया।