रतलाम

#Ratlam में महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा विरूपाक्ष महादेव मंदिर video

उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अब रतलाम जिले के विरूपाक्ष महादेव मंदिर के विस्तार की योजना पर काम गति पकड़ेगा।

रतलामOct 11, 2022 / 08:12 pm

Ashish Pathak

Mahadev Temple Corridor in Ratlam will be built like Mahakal of Ujjain

रतलाम. उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अब रतलाम जिले के विरूपाक्ष महादेव मंदिर के विस्तार की योजना पर काम गति पकड़ेगा। इसके लिए मंदिर क्षेत्र के करीब बने 32 आवास अब तक हटाए जा चुके हैं, शेष रहे 10 आवासों को हटाकर अन्य स्थान देने का काम दिवाली बाद होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8edga2
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिलपांक के प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर में काशी व महाकाल की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण की तैयारी की जा रही है। मंदिर भारत के पर्यटन नक्शे में सम्मिलित होगा। मंदिर के कॉरिडोर निर्माण पर लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कुछ राशि शासन तो कुछ जनसहयोग से एकत्र होगी। विधायक दिलीप मकवाना ने भी विधायक निधि से राशि की घोषणा की है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8edga2
परमार कला के समकालीन

रतलाम जिले में विरुपाक्ष महादेव का मंदिर अपनी रोचक दास्तान के साथ इतिहासकारों के लिए लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मंदिर गुर्जर चालुक्य शैली (परमार कला के समकालीन) का मनमोहक उदाहरण है। वहां के स्तम्भ व शिल्प सौंदर्य इस काल के चरमोत्कर्ष को दर्शाते हैं। वर्तमान मंदिर से गुजरात के चालुक्य नरेश सिद्धराज जयसिंह संवत् 1196 का शिलालेख प्राप्त हुआ है। इससे ज्ञात होता है कि महाराजा सिद्धराज जयसिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8edga2
वर्ल्ड हेरिटेज साइट

रतलाम से 20 किमी दूर एक छोटे से गांव बिलपांक में प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर है, जो एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। मान्यता है कि इसके गर्भगृह में जो शिवलिंग है उसमें चमत्कारी शक्तियां है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण कार्य में मदद के लिए कई बैठक ली है व आर्थिक रुप से मदद मिलना शुरू भी हो गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8edga2
महाकाल लोक की तरह बनाने की योजना

विरूपाक्ष महादेव मंदिर को महाकाल लोक की तरह बनाने की योजना है। इस पर शुरुआती काम शुरू हो गया है।

– नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर
कार्य शुरू हो गया

विरूपाक्ष महादेव मंदिर को काशी के श्री विश्वनाथ महादेव और उज्जैन के श्री महाकाल लोक की तरह बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

– दिलीप मकवाना, विधायक

Hindi News / Ratlam / #Ratlam में महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा विरूपाक्ष महादेव मंदिर video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.