VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन
रतलाम शहर में कलेक्टर रूचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मिलकर शहर के 7 निजी मैरिज गार्डन को क्वारेंटाइन के लिए स्थान बनाया है। इन स्थान पर करीब 150 से 170 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमे कुछ को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करते हुए क्वारेंटाइन किया गया है। जबकि अन्य को निजी मैरिज गार्डन में क्वारेंटाइन किया गया है।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते
VIDEO शहर विधायक ने की सीएम से बड़ी मांग, बोले हो पूरे मामले की जांच VIDEO रतलाम में जनाजे में जो हुए शामिल उन सभी की होगी अब मेडिकल जांच बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन
Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत VIDEO रतलाम से पत्थरबाजों को जवाब : मुस्लिम युवकों ने सफाई कर्मचारियों पर बरसाए फूल
डीआईजी की अपील
डीआईजी रुचिवर्धन ने रतलामवासियों से अपील की है कि इस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। घबराने के जरूरत नहीं है। हम कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को दे। इसे छुपाना, किसी को बचाना अपराध की श्रेणी में आता है।
डीआईजी रुचिवर्धन ने रतलामवासियों से अपील की है कि इस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। घबराने के जरूरत नहीं है। हम कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को दे। इसे छुपाना, किसी को बचाना अपराध की श्रेणी में आता है।