रतलाम

Ratlam में क्वारंटाइन किए गए 150 लोगों से दहशत, मुख्यमंत्री से की शिकायत

रतलाम निवासी व्यक्ति की मौत के बाद 150 लोगों को किया क्वारेंटाइन…।

रतलामApr 09, 2020 / 03:12 pm

Ashish Pathak

shivraj_singh.jpg

रतलाम. मध्यप्रदेश के इंदौर में रतलाम निवासी 1 व्यक्ति की मौत के बाद परिवार सहित करीब 150 लोगों को अलग – अलग स्थान पर क्वारेंटाइन किया। इन लोगों पर भी थूकने और धमकी देने के आरोप लग रहे हैं। इस कारण आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में शिकायत की है।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

रतलाम शहर में कलेक्टर रूचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मिलकर शहर के 7 निजी मैरिज गार्डन को क्वारेंटाइन के लिए स्थान बनाया है। इन स्थान पर करीब 150 से 170 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमे कुछ को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करते हुए क्वारेंटाइन किया गया है। जबकि अन्य को निजी मैरिज गार्डन में क्वारेंटाइन किया गया है।

VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

लोग हो रहे जमकर नाराज

रतलाम में कलेक्टर रूचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मिलकर बुधवार को 18 कमरों वाले हीरा पैलेस में करीब 40 लोगों को क्वारेंटाइन किया है। यहां पर जो लोग है वो अब बाहर व यहां वहां थूकने लगे है। जिला व पुलिस प्रशासन ने यहां पर इंदौर में कोरोना की बीमारी से मरे मृतक के जनाजा में शामिल लोगों को ठहराया है। क्षेत्रीय रहवासियों के अनुसार वो सब तरफ थूक रहे हैं। हीरा पैलैस के पीछे तरफ कॉलोनी के रहवासियों में नाराजगी है। लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
VIDEO शहर विधायक ने की सीएम से बड़ी मांग, बोले हो पूरे मामले की जांच

VIDEO रतलाम में जनाजे में जो हुए शामिल उन सभी की होगी अब मेडिकल जांच

बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन
Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत

VIDEO रतलाम से पत्थरबाजों को जवाब : मुस्लिम युवकों ने सफाई कर्मचारियों पर बरसाए फूल
डीआईजी की अपील
डीआईजी रुचिवर्धन ने रतलामवासियों से अपील की है कि इस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। घबराने के जरूरत नहीं है। हम कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को दे। इसे छुपाना, किसी को बचाना अपराध की श्रेणी में आता है।

Hindi News / Ratlam / Ratlam में क्वारंटाइन किए गए 150 लोगों से दहशत, मुख्यमंत्री से की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.