रतलाम

Lunar eclipse 2019: हर राशि वाले जरूर करें ये काम, होगा बड़ा लाभ

चंद्र ग्रहण के दौरान अनेक ज्योतिषी काफी कुछ काम नहीं करने की सलाह दे रहे है, लेकिन इस बात की जानकारी कम लोगों को है कि ग्रहण के दौरान कुछ कार्य करने की अनुमति है

रतलामJul 12, 2019 / 10:12 am

Ashish Pathak

Lunar eclipse 2019: date time effects in india

रतलाम। lunar eclipse 2019: आगामी 16 जुलाई 2019 की रात व 17 जुलाई 2019 की मध्यरात्रि चंद्र ग्रहण है। चंद्र ग्रहण के दौरान अनेक ज्योतिषी काफी कुछ काम नहीं करने की सलाह दे रहे है, लेकिन इस बात की जानकारी कम लोगों को है कि हिंदू पंचांग के अनुसार ग्रहण के दौरान कुछ कार्य करने की अनुमति है। इन कार्यो को किया जाए तो व्यक्ति को बड़ा लाभ तो होता है इसके साथ-साथ जीवन से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान होता है। चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ सावधनियों को रखते हुए दिए गए उपाय या बेहतर कार्य जरूर करना चाहिए। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्र लोक में कही। वे भक्तों को चंद्र ग्रहण 2019 ( Lunar Eclipse 2019 ) के दौरान किए जाने वाले कार्यो के बारे में बता रहे थे।
यह भी पढे़ं – 149 वर्ष बाद बन रहा चंद्र ग्रहण पर दुर्लभ योग, आपकी राशि पर होगा इस तरह असर

इसी माह 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण था। अब सूर्य ग्रहण के बाद चंद्र ग्रहण लगेगा। सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखायी दिया था, लेकिन चंद्र ग्रहण दिखायी देगा। यह 16 जुलाई और 17 जुलाई के बीच यानी मंगलवार रात 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। हिन्दू धर्म के साथ-साथ भारतीय ज्योतिष व पंचांग में चंद्र ग्रहण को काफी अहमियत दी गई है। इसको लेकर कई तरह की मान्यताएं भी हैं। इसलिए इस दौरान किए गए उपाय से लाभ मिलता है।
यह भी पढे़ं -पूजन में भूलकर नहीं करें ये काम, न तो हो जाओगे बर्बाद

Lunar eclipse 2019
हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन है चंद्र ग्रहण


हिंदू पंचांग देखें तो इस बार चंद्र ग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लग रहा है। यह चंद्रग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है। इस बार चंद्र ग्रहण का समय 3 घंटे का होगा। ग्रहणकाल में प्रकृति के भीतर कई तरह की नकारात्मक और हानिकारक किरणों का प्रभाव रहता है। लिहाजा इस दौरान कई ऐसे काम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए। लेकिन कुछ कार्यो को करने से लाभ भी होता है। ग्रहण के दौरान विभिन्न तरह के मंत्र जप करने से लाभ होता है।
यह भी पढे़ं – ECLIPSE 2019 सूर्य व चंद्र ग्रहण 2019 के दौरान गर्भवती महिलाएं भूलकर नहीं करें ये काम

Lunar eclipse 2019
चंद्र ग्रहण 2019: इस दिन ये उपाय करने से मिलेगा लाभ

– अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो भगवान गणेश की आराधना करना चाहिए।
– अगर दुश्मन परेशान कर रहे हो तो मां कालिका के मंत्रों का जप करना चाहिए।
– अगर कोर्ट में जीत चाहिए तो मां बगलामुखी की आराधना करना चाहिए।
– अगर कोई बीमारी से परेशान है तो बाबा महादेव के रुद्र स्वरुप की आराधना करना चाहिए।
– अगर धन का संग्रह नहीं होता है तो बाल त्रिपुर सुंदरी की आराधना करना चाहिए।
– अगर प्रेम में सफलता चाहिए तो इस रात श्रीकृष्ण व राधा के मंत्रों का जप करने से लाभ होता है।
– अगर विद्या में लाभ चाहिए तो इस रात मां सरस्वती के मंत्र जप करने से लाभ होता है।
यह भी पढे़ं -16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन पड़ेगा खग्रास चंद्र ग्रहण, राशि अनुसार जरूर करें उपाय

Lunar eclipse 2019
ग्रहण में भूलकर नहीं करें ये काम

– ग्रहण के दौरान अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिेए।
– चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए।

– यह खत्म होने के बाद या इससे पहले स्नान कर लें।
– ग्रहण को कभी भी खुली आंख से नहीं देखना चाहिए।
– इसका आंखों पर बुरा असर पड़ता है।
– ग्रहण के समय मंत्रो का जाप किया जा सकता है।

यह भी पढे़ं -बुध हो रहे वक्री, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

Hindi News / Ratlam / Lunar eclipse 2019: हर राशि वाले जरूर करें ये काम, होगा बड़ा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.