आज है महावीर स्वामी जयंती, नवकार महामंत्र का Ratlam में हो रहा जप पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे शहर के अपने घरों की लाइट को बंद कर दिया। इसके बाद शायद ही कोई घर बचा हो जहां दीप नहीं जले हो। शहर से लेकर गांव तक लोगों ने दूरी बनाकर दीप जलाए। घरों में दीयों की फुलझडियों जैसा लगाया गया। इस दौरान शंख ध्वनि से लेकर सामूहिक मंत्रजप भी हुए। यहां तक की अनेक मोहल्लों में जमकर आतिशबाजी भी हुई।
मासूम बच्चों ने तोड़ लिए अपनी आंखों में संजोए सपने, देश के लिए किया यह बड़ा काम पुलिस ने रखी सतर्कता जब रात में घरों में अंधेरा था, तब पुलिस ने शहर से लेकर अंचल तक में सतर्कता रखी। इस दौरान लगातार गश्त चलती रही। लॉकडाउन में 11 दिनों से घर में रहने वालों ने रविवार रात को बिजली का लॉकडाउन करके यह बता दिया कि वे कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में राष्ट्र के साथ है। इस दौरान कुछ लोग घर से बाहर आतिशबाजी करने आए तो उनको पुलिस ने वापस घर में भेजा। शहर के पुलिस थानों में भी दीप जलाए गए। शेरानीपुरा में एहतेशाम अंसारी, लियाकत पटेल, सलीम पटेल, शहादत शेरानी, आफरिन आदि ने भी घर के बाहर दीप जलाए। इस दौरान दमकल विभाग भी मुस्तेद रहा। कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित अधिकारी लगातार गश्त करते रहे।