रतलाम

LPG Gas Cylinder: 90% लोग नहीं कर पाएंगे गैस सिलेंडर की बुकिंग, ये है कारण

LPG Cylinder: आने वाले दिनों में पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर की बुकिंग रोकने की कवायद में लगी है…..

रतलामOct 02, 2024 / 04:51 pm

Astha Awasthi

LPG gas cylinder

LPG Gas Cylinder: पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार तीसरे माह व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन माह में 95.50 रुपए का भार उपभोक्ताओं की जेब पर डाला है।
इसी कड़ी में अक्टूबर माह में 49.50 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ एमपी के रतलाम में व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1960.50 रुपए का हो गया है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी 981.50 रुपए पर स्थिर बने हुए हैं। इन सब के बीच 90 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी ई-केवायसी से दूर है।

मई-जून-जुलाई में 125.50 रुपए की राहत

पेट्रोलियम कंपनियों ने मई से जुलाई माह तक उपभोक्ताओं को राहत दी थी। इन तीन माह में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 125.50 रुपए की राहत प्रदान की थी। इस दौरान जून माह में सबसे अधिक 69 रुपए घटाए थे। जुलाई में 32 रुपए व मई में 24.50 रुपए कम किए थे।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!


तीन माह से वृद्धि जारी

अगस्त-सितंबर व अक्टूबर माह में पेट्रोलियम कंपनियों ने 95.50 रुपए का व्यावसायिक गैस सिलेंडर भार बढ़ाया है। अगस्त माह में सात रुपए, सितंबर माह में 39 रुपए व अक्टूबर माह में 49.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की है।

इन लोगों की रुकेगी बुकिंग

घरेलू गैस सिलेंडर के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने ई-केवायसी अनिवार्य किया है। अभी तक जिले के 90 प्रतिशत उपभोक्ता ई-केवायसी नहीं कराया है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर की बुकिंग रोकने की कवायद में लगी है। गैस एजेंसी संचालकों ने सभी उपभोक्ताओं से गैस एजेंसी पर जाकर ई-केवायसी कराने का अनुरोध किया है।

किस माह कितने दाम

मई- 1966.50 रु

जून -1897.00 रु

जुलाई- 1865.00 रु

अगस्त- 1872.00 रु

सितंबर- 1911.00 रु

अक्टूबर 1960.50 रु

Hindi News / Ratlam / LPG Gas Cylinder: 90% लोग नहीं कर पाएंगे गैस सिलेंडर की बुकिंग, ये है कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.