पढ़ें ये खास खबर- कोरोना संकट के बीच मेडिकल कॉलेज में अस्थाई कर्मचारियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, रखी ये बड़ी मांग
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
ग्रामीण क्षेत्र रावटी में खुलेआम उड़ी नियमों की धज्जियां
जिस तेजी से कोरोना संक्रमण प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा है। उसी तरह ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का दुरुपयोग करने वाले भी शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। खबर के साथ दिखाए जा रहे वीडियों के दृश्य रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र के हैं, जहां खुलेआम दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का माखोल उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इन्हें न तो कोरोना संक्रमण का डर है और न ही प्रशासन की चिंता। दुकानदार बिना माक्स और सोशल डिस्टेंस के व्यापार कर रहे है।
प्रशासन की उदासीनता का लाभ उठा रहे व्यापारी
जहां एक और शहरों में सुबह से ही प्रशासन मुस्तैद दिखाई देता है। वहीं, दूसरी और ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आने वाली तस्वीरों को देखकर सगता है कि, जहां प्रशासन कहीं से कहीं तक इन इलाकों को लेकर जागरूक नजर नहीं आ रहा है। वहीं, दुकानदार इसका फायदा उठाते हुए सुबह खुलेआम दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना संकट में व्यवस्थाओं की समीक्षा करने कोविड सेंटर पहुंचे मंत्री, कहा- ‘मरीजों की हर तरह से देखभाल हो’
वीडियो वायरल होने पर जागा प्रशासन
हालाकिं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली, इसके बाद रावटी प्रशासन गांव के भ्रमण पर निकला। इस दौरान टीम को जितनी भी दुकानें खुली मिली, उन सभी दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया, साथ ही साथ उनके खिलाफ जुर्माना कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपये तक के चालान काटे। यही नहीं बाजार बिना वजह घूमने वाले 41 वाहनों को भी पकड़कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की।बता दें कि, कार्रवाई में रावटी तहसीलदार बी.एस ठाकुर और रवाटी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम शामिल थी।