रतलाम

#Ratlam में जान जोखिम में, जिम्मेदारों की अनदेखी, बेखौफ बस चालक

रतलाम में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ सवारी बसों का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।

रतलामOct 15, 2024 / 11:57 am

Ashish Pathak

रतलाम में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ सवारी बसों का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।

रतलाम. शहर के बस स्टैंडों से इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ सवारी बसों का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। जिम्मेदार भी हादसे के समय जागकर कुछ दिन कार्रवाई का दिखावा करते है, स्थिति फिर जस की तस बन जाती है। कई बसों में हालात ऐसे नजर आते है कि सवारी को खड़े रहने की जगह नहीं होने पर भी ठूंस-ठूंस कर खड़े किया जाता है तो कई गेट पर टंगे दिखाई देते हैं। सवारी नीचे रह जाए तो बस की छत पर बिठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह नजारा आए दिन बाजना बस स्टैंड, त्रिपोलिया गेट से शिवगढ़-रावटी-बाजना तक सफर के दौरान दिखता है। मुंदडी फंटा से होकर धराड़, बिरमावल, सातरूंडा अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छोटे चार पहिया वाहन चालक महिला-पुरुष को क्षमता से अधिक भरकर ले जाते और लाते नजर आते हैं।

शहर के बाजना बस स्टैंड से रावटी-बाजना के आसपास के गांवों में पहुंचने के लिए जैन और भगवती बस सुबह 10.30 से 11 बजे के मध्य रवाना हुई। इसके पूर्व बस सवारी से ठसाठस भर चुकी थी, अंदर जैसे तैसे जगह कर सवारियों को बस कंडक्टर ने भरा, परेशान सवारियां खड़े खड़े सफर करने को मजबूर थी। जिन्हें जगह नहीं मिली उन्हें बस की छत पर सवार कर लिया। एक-एक बस पर 15 से 20 सवारी छत पर जान जोखिम में डालकर सफर करती नजर आई और चलती बस में भी सवारी रास्ते में चढ़ती जा रही थी।

खतरा तो है…जगह नहीं मिलने पर ऊपर बैठते है

बस स्टैंड पर यात्री प्रकाश निनामा ने बताया कि आलोट से सोयाबीन काट कर आ रहे हैं, काम खत्म हो गया तो घर बाजना के गांव देवली जा रहे हैं। चार पहिया वाहन लेने को आ रहा था, तो उसने बताया कि पिपलौदा में एक दूध वाले से वाहन टकरा गया तो गाड़ी थाने पर खड़ी कर ली, इस कारण सभी 20 सदस्यों को बस से आना पड़ रहा है। अंदर जगह नहीं मिलने पर मजबूरी में सवारी छत पर खतरा उठाकर बैठ जाती है।

कार्रवाई की जाए
जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी का कहना है कि ओवर लोड सवारी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, पिछले माह भी कार्रवाई कर समझाया था। बसे ओवर लोड होकर जा रही है तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam में जान जोखिम में, जिम्मेदारों की अनदेखी, बेखौफ बस चालक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.