नेटवर्क नहीं आया तो पेड़ पर चढ़े कर्मचारी
इतना ही नहीं आप फोटों में देख ही रहे होंगे की किस तरह कर्मचारी बहनों को लाइन में खड़ा देखकर ड्यूटी निभा रहा है और पेड़ पर चढ़कर काम करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में कई जगह नेटवर्क नहीं मिलने से कर्मचारी कभी पहाड़ तो कभी पानी की टंकी पर, तो कहीं पेड़ पर चढ़कर कार्य कर रहे है। यह हैरान कर देने वाला नजारा बाजना के पास ग्राम पंचायत जाम्बूखादन के ग्राम कानवा छावनी में देखा गया, जहां नेटवर्क नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी पेड़ पर चढ़कर लाड़ली बहना के आवेदन भरने का काम करते नजर आ रहे है।
किये जा चुके हैं 189 पंजीयन
पेड़ पर चढ़े कर्मचारी का नाम सचिव बीएल देवड़ा है। मोबलाइजर तारा बहन, सरपंच मानसिंह डामर द्वारा पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सचिव बीएल देवड़ा ने बताया कि नो कनेक्शन की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए हम पेड़ पर बैठकर काम करना उचित समझ रहे है। हालांकि उन्हें पेड़ पर चढ़कर कार्य करने से बड़ी सफलता भी मिली है, जिसके मुताबिक उन्होंने दो दिन में करीब 20 पंजीयन किए हैं और अब तक कुल 189 पंजीयन किये जा चुके हैं।