रतलाम

लाड़ली बहना योजना: महिलाओं में भारी उत्साह, कर्मचारी को करनी पड़ रही भारी मशक्कत

-लाड़ली बहना के लिए नेटवर्क तलाशने में हो रही परेशानी-ओटीपी के लिए जतन

रतलामApr 05, 2023 / 05:07 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Scheme

रतलाम/बाजना। मध्यप्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना को लेकर गांवों के साथ-साथ आदिवासी अंचल की महिलाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच रतलाम के समीप एक गांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि गांवों में लाड़ली बहना योजना के फार्म आनलाइन भरने के लिए कर्मचारी को कितनी भारी मशक्कत करना पड़ रही हैं तब जाकर फॉर्म ऑनलाइन भर पा रहे है।

नेटवर्क नहीं आया तो पेड़ पर चढ़े कर्मचारी

इतना ही नहीं आप फोटों में देख ही रहे होंगे की किस तरह कर्मचारी बहनों को लाइन में खड़ा देखकर ड्यूटी निभा रहा है और पेड़ पर चढ़कर काम करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में कई जगह नेटवर्क नहीं मिलने से कर्मचारी कभी पहाड़ तो कभी पानी की टंकी पर, तो कहीं पेड़ पर चढ़कर कार्य कर रहे है। यह हैरान कर देने वाला नजारा बाजना के पास ग्राम पंचायत जाम्बूखादन के ग्राम कानवा छावनी में देखा गया, जहां नेटवर्क नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी पेड़ पर चढ़कर लाड़ली बहना के आवेदन भरने का काम करते नजर आ रहे है।

किये जा चुके हैं 189 पंजीयन

पेड़ पर चढ़े कर्मचारी का नाम सचिव बीएल देवड़ा है। मोबलाइजर तारा बहन, सरपंच मानसिंह डामर द्वारा पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सचिव बीएल देवड़ा ने बताया कि नो कनेक्शन की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए हम पेड़ पर बैठकर काम करना उचित समझ रहे है। हालांकि उन्हें पेड़ पर चढ़कर कार्य करने से बड़ी सफलता भी मिली है, जिसके मुताबिक उन्होंने दो दिन में करीब 20 पंजीयन किए हैं और अब तक कुल 189 पंजीयन किये जा चुके हैं।

Hindi News / Ratlam / लाड़ली बहना योजना: महिलाओं में भारी उत्साह, कर्मचारी को करनी पड़ रही भारी मशक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.