रतलाम

VIDEO जैश-ए-मोहम्मद की रेलवे को बड़ी धमकी

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद रतलाम रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे स्टेशन पर ली स्टॉल संचालक व कुलियों की बैठकए पुलिस शहर के साथ जावरा हुसैन टैकरी पर जांच में जुटी।

रतलामOct 08, 2019 / 05:01 am

Ashish Pathak

Jaish-e-Mohammad’s railway threat news

रतलाम। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रेलवे स्टेशन पर धमाके करने का पत्र मिलने के बाद रतलाम रेल मंडल में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंडल के छोटे से बडे़ हर स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही खुफिया विभाग की टीम स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखे हुए है। इसके चलते सोमवार को रतलाम मंडल के सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने स्टेशन परिसर पहुंचकर यहां सभी स्टॉल संचालकों के साथ कुलियों की बैठक ली और उन्हे संदिग्ध यात्रियों के साथ ट्रेनों पर नजर रखने की हिदायत दी।
VIDEO बडे़ गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने FIR पर बोली ये बात

वहीं दूसरी और रतलाम पुलिस ने शहर के भीड़ भरे बाजारों के साथ ही जावरा हुसैन टैकरी पर नजर रखे हुए है। यहां आने जाने वाले हर शख्स पर पुलिस की नजर है। चेहल्लूम के चलते यहां लगातार बढऩे वाली भीड़ को देख पुलिस अभी से अलर्ट है। पुलिस के साथ खुफिया विभाग भी जावरा में आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखे हुए है। वहीं रेलवे स्टेशन के साथ बाजार के भीड़ भरे क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते के साथ ही होटल, लॉज, धर्मशाला की जांच भी करवा रही है।
VIDEO रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर चले गरबे

सुरक्षा आयुक्त ने दिए निर्देश
मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा ली गई बैठक में उनके द्वारा सभी को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि उन्हे स्टेशन परिसर, ट्रेन या प्लेटफार्म पर कुछ भी संदिग्ध गतिविधि या कोई एेसा व्यक्ति नजर आए तो वह तत्काल सुरक्षाकर्मियों की इसकी जानकारी से अवगत कराए। बीस दिन पूर्व आतंकी संगठन का पत्र मिलने के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। इसके साथ ही मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी जांच चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले धमकी भरे खत में भोपाल व इंदौर स्टेशन के नाम भी शामिल थे। यहां पर 8 अक्टूबर को धमाके की बात लिखी थी।
VIDEO रतलाम में स्कूली छात्रा से गैंगरैप मामले में नया मोड़

Jaish-e-Mohammad's railway threat news
सब पर है नजर
पुलिस द्वारा भीड़ भरे बाजार और मेले के साथ ही जावरा हुसैन टैकरी पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड भी लगातार सर्चिंग पर है। वहीं होटल, लॉज, धर्मशाला की भी जांच कराई जा रही है।
– गौरव तिवारी, एसपी
VIDEO 42 ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त डिब्बे लगाए

नवरात्रि, दिवाली, किसमस तक रेलवे चलाएगा 30 विशेष ट्रेन

Hindi News / Ratlam / VIDEO जैश-ए-मोहम्मद की रेलवे को बड़ी धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.