रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया जयपुर से चलेगी इस तरह
गाड़ी संख्या 09715 जयपुर रेणिगुंटा स्पेशल एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को जयपुर से रात 9.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर शनिवार तड़के 4.40/05.05, उज्जैन 6.10/06.1५, शुजालपुर 7.36/07.38 होते हुए रविवार दोपहर को 1.35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09715 जयपुर रेणिगुंटा स्पेशल एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को जयपुर से रात 9.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर शनिवार तड़के 4.40/05.05, उज्जैन 6.10/06.1५, शुजालपुर 7.36/07.38 होते हुए रविवार दोपहर को 1.35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा रेणिगुंटा से चलेगी इस तरह इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रति सोमवार को रेणिगुंटा से रात 8.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर में मध्यरात्रि 1.02/1.04 मंगलवार, उज्जैन 3.25/3.30 व नागदा 4.25/04.50 होते हुए बुधवार को जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतुल, अमला, नरखेड़, न्यू अमरावती, वर्धा, विजयवाड़ा जं., तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडुर जं. पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतुल, अमला, नरखेड़, न्यू अमरावती, वर्धा, विजयवाड़ा जं., तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडुर जं. पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।