रतलाम

जयपुर रेणिगुंटा विशेष ट्रेन चलेगी

यात्रियों की सुविधा एवं गाडिय़ों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए जयपुर से रेणिगुंटा के मध्य तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

रतलामDec 11, 2019 / 07:40 pm

Ashish Pathak

During this train journey of railway, you fast for 24 hours, travelers know why

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए जयपुर से रेणिगुंटा के मध्य तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं गाडिय़ों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए जयपुर से रेणिगुंटा के मध्य तीन फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया

जयपुर से चलेगी इस तरह
गाड़ी संख्या 09715 जयपुर रेणिगुंटा स्पेशल एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रति शुक्रवार को जयपुर से रात 9.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर शनिवार तड़के 4.40/05.05, उज्जैन 6.10/06.1५, शुजालपुर 7.36/07.38 होते हुए रविवार दोपहर को 1.35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

indian_railway2fog.jpg
रेणिगुंटा से चलेगी इस तरह

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रति सोमवार को रेणिगुंटा से रात 8.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर में मध्यरात्रि 1.02/1.04 मंगलवार, उज्जैन 3.25/3.30 व नागदा 4.25/04.50 होते हुए बुधवार को जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी

Railway: यात्रियों से जुड़ी इस समस्या का अब रेलवे बोर्ड करेगी निपटारा, पढि़ए क्या है पूरा मामला
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतुल, अमला, नरखेड़, न्यू अमरावती, वर्धा, विजयवाड़ा जं., तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडुर जं. पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

बांद्रा झांसी व जयपुर पुणे के बीच चलेगी ट्रेन

SBI : एसबीआई हर ट्रांजेक्शन के देगी आपको पांच रुपए, करना होगा यह काम

SBI की नई पहल : करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी खुश खबर

Hindi News / Ratlam / जयपुर रेणिगुंटा विशेष ट्रेन चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.