देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि हैदराबाद से ट्रेन नंबर 02731 आगामी 3 जनवरी से 27 मार्च 2020 तक कुल 13 ट्रिप चलेगी। शुक्रवार को हैदराबाद से शाम को 4 बजकर 20 मिनट पर चलकर शनिवार दोपहर 12.30 बजे इटारसी, 2.25 बजे भोपाल, 5.10 बजे उज्जैन, 6.20 बजे नागदा, शाम को 7.20 बजे रतलाम, 9.04 बजे मंदसौर, 10 बजे नीमच, 11.20 बजे चित्तौडग़ढ़, मध्यरात्रि 3.05 बजे अजमेर होते हुए रविवार को सुबह 6.25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
रेलवे का करोड़ों यात्रियों के लिए खुश करने वाला निर्णय वापसी में चलेगी इस तरह वापसी में जयपुर से ट्रेन नंबर 02732 प्रत्येक रविवार को 5 जनवरी से 29 मार्च 2020 तक चलेगी। दोपहर 3 बजे जयपुर से चलकर अजमेर शाम को 5.30 बजे, रात 8.55 बजे चित्तौडग़ढ़, 10 बजे नीमच, 10.43 बजे मंदसौर, रतलाम रात 12.25 बजे, 1.30 बजे नागदा, 2.30 बजे उज्जैन होते हुए सोमवार सुबह 6.15 बजे भोपाल, 8.15 बजे इटारसी होते हुए मंगलवार को रात 2 बजे हैदराबाद पहुंंचेगी।
पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से यहां होगा ठहराव ट्रेन का सिंकदराबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अतमेर, किशनगढ़ व फुलेरा में ठहराव होगा। ट्रेन में एक द्वितीय वातानुकूलित, 6 तृतिय वातानुकूलित, 9 शयनयान, 3 सामान्य श्रेणी के अलावा 2 एसएलआर के डिब्बे रहेंगे।