रतलाम

Indian Railway VIDEO जयपुर हैदराबाद ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब मार्च तक चलाएगा रेलवे इस ट्रेन को

सर्दी व त्याहौर में यात्रियों के रेलवे में अतिरिक्त दबाव को देखते हुए जयपुर हैदराबाद जयपुर ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है। अब तक दिसंबर माह तक चलने वाली यह ट्रेन मार्च 2020 तक चलेगी।

रतलामDec 22, 2019 / 08:05 pm

Ashish Pathak

Indian Railway news- कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर लगा ब्रेक

रतलाम। सर्दी व त्याहौर में यात्रियों के रेलवे में अतिरिक्त दबाव को देखते हुए जयपुर हैदराबाद जयपुर ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है। अब तक दिसंबर माह तक चलने वाली यह ट्रेन मार्च 2020 तक चलेगी। जयपुर से चलने के दौरान यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 12.25 बजे रतलाम आएगी तो हैदराबाद से चलने के दौरान प्रत्येक शनिवार की शाम को 7.20 बजे रतलाम आएगी।
देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा

रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि हैदराबाद से ट्रेन नंबर 02731 आगामी 3 जनवरी से 27 मार्च 2020 तक कुल 13 ट्रिप चलेगी। शुक्रवार को हैदराबाद से शाम को 4 बजकर 20 मिनट पर चलकर शनिवार दोपहर 12.30 बजे इटारसी, 2.25 बजे भोपाल, 5.10 बजे उज्जैन, 6.20 बजे नागदा, शाम को 7.20 बजे रतलाम, 9.04 बजे मंदसौर, 10 बजे नीमच, 11.20 बजे चित्तौडग़ढ़, मध्यरात्रि 3.05 बजे अजमेर होते हुए रविवार को सुबह 6.25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
रेलवे का करोड़ों यात्रियों के लिए खुश करने वाला निर्णय

वापसी में चलेगी इस तरह

वापसी में जयपुर से ट्रेन नंबर 02732 प्रत्येक रविवार को 5 जनवरी से 29 मार्च 2020 तक चलेगी। दोपहर 3 बजे जयपुर से चलकर अजमेर शाम को 5.30 बजे, रात 8.55 बजे चित्तौडग़ढ़, 10 बजे नीमच, 10.43 बजे मंदसौर, रतलाम रात 12.25 बजे, 1.30 बजे नागदा, 2.30 बजे उज्जैन होते हुए सोमवार सुबह 6.15 बजे भोपाल, 8.15 बजे इटारसी होते हुए मंगलवार को रात 2 बजे हैदराबाद पहुंंचेगी।
पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से

Western Railway / अब पश्चिम रेलवे यात्रियों को देने जा रही है यह विशेष सुविधा, जाने क्या है
यहां होगा ठहराव

ट्रेन का सिंकदराबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अतमेर, किशनगढ़ व फुलेरा में ठहराव होगा। ट्रेन में एक द्वितीय वातानुकूलित, 6 तृतिय वातानुकूलित, 9 शयनयान, 3 सामान्य श्रेणी के अलावा 2 एसएलआर के डिब्बे रहेंगे।
इंजन व मालगाड़ी बे-पटरी, चालक निलंबित

एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

VIDEO मंदसौर नीमच में CAA NRC के विरोध में मुस्लिम सड़क पर उतरे
देखें VIDEO रतलाम में शहर काजी के घर सत्याग्रह आंदोलन शुरू

Hindi News / Ratlam / Indian Railway VIDEO जयपुर हैदराबाद ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब मार्च तक चलाएगा रेलवे इस ट्रेन को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.