रतलाम

जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर रेलवे ट्रेन नंबर 02731 – 02732 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद विशेष ट्रेन दिसंबर माह में चलाने जा रहा है।

रतलामNov 25, 2019 / 07:19 pm

Ashish Pathak

Avantika Express Train Latest News

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर रेलवे ट्रेन नंबर 02731 – 02732 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद विशेष ट्रेन दिसंबर माह में चलाने जा रहा है। रेलवे का दावा है कि इससे यात्रियों को आरक्षित टिकट के लिए परेशान नहीं होना पडेग़ा।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों के दौरान गाडयि़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम मंदसौर चित्तौडग़ढ़ स्टेशन होते हुए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

West Central Railway Jabalpur
हैदराबाद से चलेगी इस तरह ट्रेन

गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हैदराबाद से शुक्रवार को शाम 4 बजकर 20 मिनट बजे चलकर उज्जैन शनिवार शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर उज्जैन, 6 बजकर 20 मिनट पर नागदा, 7 बजकर 20 मिनट पर रतलाम, 9 बजकर 4 मिनट पर मंदसौर, 10 बजे नीमच व रात 11 बजकर 20 मिनट पर चित्तौडग़ढ़ होते हुए रविवार को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी

Superfast train ran again with broken spring
IMAGE CREDIT: patrika
जयपुर से चलेगी इस तरह ट्रेन

इसी प्रकार 8 दिसंबर से 29 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 02732 जयपुर से रविवार दोपहर 3 बजे चलेकर चित्तौडग़ढ़ रात को 8 बजकर 55 मिनट पर, नीमच रात 10 बजे, मंदसौर रात 10 बजकर 43 मिनट पर, रतलाम रात 12 बजकर 25 मिनट पर, नागदा रात 1 बजकर 30 मिनट पर, उज्जैन मध्यरात्रि 2 बजकर 30 मिनट पर होते हुए मंगलवार रात 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
नवाचार : रतलाम में प्लास्टिक कचरे की बिक्री, राशि विकास कार्यों में लगेगी

यहां होगा ठहराव

इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा, पांच तृतिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे, 10 शयनयान व 3 सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।
रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया

रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ
VIDEO डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेल मामला उठेगा संसद में

VIDEO रतलाम रेलवे स्टेशन पर मिली लिफ्ट की सुविधा

Hindi News / Ratlam / जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.