पत्रिका समूह की पहल : जीतेंगे कोरोना से जंग महावीर इंटरनेशनल सहित 17 संगठनों ने कोरोना वायरस के खिलाफ नवकार महामंत्र का 20 मिनट तक जप का आयोजन किया था। इस दौरान जैन समाज ने अपने घर में सोशल डिस्टेंस रखकर जप किया। इसके पूर्व 20 मिनट तक समाज के उपस्थित सदस्यों ने नवकार महामत्र का जप किया। इस दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया। लगाातर नवकार महामंत्र का जप चलता रहा। बड़ी बात यह है इस दौरान शहर व जिले में जैन समाज के प्रत्येक घर में नवकार महामंत्र का जव हुआ। परिवार में लोगों ने दूरी बनाकर बैठक की व नवकार महामंत्र का जप किया। डॉ. प्रदीप जैन के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के आयोजन होंगे।
खुश खबर : 15 अप्रैल से चलेगी सभी यात्री ट्रेन, IRCTC ने शुरू की बुकिंग इनका रहा सहयोग महावीर इंटरनेशनल के डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि श्री साधुमार्गी जैन संघ, श्री वर्धमान श्रावक संघ, श्री संघ, सुधर्म श्रावक संघ, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, आराधना भवन, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंडल, समग्र जैन सोश्यल गु्रप, दिगंबर जैन सोश्यल गु्रप, सयुंक्त जैन महिला मंडल, जागृति जैन मंडल, तेरापंथ सभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेताबंर खतरगच्छ संघ, देवसुर सपगच्छ चारथुई संघ ने जप किया।