रतलाम

IPS Officer का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग

नई दिल्ली में तबलीगी जमात के दो हजार से अधिक लोग एकत्रित होने और इनमें से कई सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से देश भर में हडकंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के रतलाम में भी तबलीगी जमात के चौदह व्यक्ति होने की खबर है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रतलामApr 01, 2020 / 04:25 pm

Ashish Pathak

रतलाम। नई दिल्ली में तबलीगी जमात के दो हजार से अधिक लोग एकत्रित होने और इनमें से कई सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से देश भर में हडकंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के रतलाम में भी तबलीगी जमात के चौदह व्यक्ति होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जिले में जमातियों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है। ऑईपीएस आफिसर व रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्वयं पूरे मामले की जांच अपने हाथ में ली है।
कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

नई दिल्ली में मंगलवार को जमातियों का मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के रलताम जिले में भी जमातियों का तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। रतलाम में कुल 14 जमातियों के आने की सूचना पुलिस के पास है। पुलिस ने शुरुआती जानकारी के अनुसार उन सभी 14 जमातियों की पहचान कर ली है। बता दे कि रतलाम के कुली नगर क्षेत्र में इन जमातियों के होने की सूचना पुलिस तक पहुंची है। इसके बाद आईपीएस ऑफिसर व रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्वयं मामले की जांच शुरू की। इसके लिए एक एक जमाती के बारे में जानकारी ली गई व उनसे सवाल जवाब किए गए है।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

खुश खबर : 15 अप्रैल से चलेगी सभी यात्री ट्रेन, IRCTC ने शुरू की बुकिंग

रतलाम में कोरोना संदिग्ध की मौत: हुसैन टैकरी से लाए थे
VIDEO जैन आचार्य ने कहा हम जीतेंगे कोरोना से, पर करना होगा यह काम

सत्ता बचाने से लेकर बनाने में लगे विधायक इस तरह बीता रहे अपने दिन

Hindi News / Ratlam / IPS Officer का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.