VIDEO रतलाम कलेक्टर ने दी किसानों को सौगात, तो एसपी ने किया यह काम भामाशाह बनकर किया दान जहां पूरे भारत मे कई भामाशाह मुक्तहस्त से दान दे रहे हैं वही ग्राम पलसोड़ा के दो छोटे छोटे बच्चों ने टीवी पर देश और विदेश में कोराना वायरस से आए संकट को देखा उनका मन भावुक हो गया। दोनों बच्चे खिलोना खरीदने के लिए रुपए एकत्रित कर रहे थे, लेकिन लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखने के बाद बच्चों ने अपनी गुल्लक में जो रुपए एकत्रित किए थे, उनका दान कर दिया।
इंदौर की तर्ज पर रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं से अभद्रता देश को दी प्राथमिकता गांव के कचरू राठौर ने बताया कि दोनों बच्चों ने पहले आपस में बात की क्यों ना हमने जो खिलोने खरीदने के लिये रुपए एकत्रित किए हैं उन्हें दान कर दे, जिससे देश का भला हो सके । दोनों बच्चों ने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सुनने के बाद भावुक मन को लेकर माता पिता से बोले हमे नही लेना खिलौने इसके बजाए कोरोना से लडऩे के लिए रुपए राहत कार्य के लिए देना चाहते है। इसके बाद दोनों बच्चों ने जो रुपए खिलोनों के लिए एकत्रित किए थे, उनका दान कर दिया।
VIDEO जब दीपक जले तब जरूर सुने भगवान गणपति के यह मंत्र माता पिता की ली मंजूरी
दोनों बच्चे माता पिता की स्वीकृति मिलते ही घर के सामने पंजाब नेशनल बैंक का बीसी सेंटर है जिसे गांव के ही विनोद राठौड़ के द्वारा संचालित किया जाता है, उनके पास गए और कहा कि हमें चाइना के कोई खिलोने नहीं लेना है हमारे गुल्लक में जितने भी पैसे हैं उन्हें राहत कार्य के लिए देना है। इसके बाद सौम्या राठौड़ ने 618 रुपए व जिगर राठौड़ ने 586 रुपए का दान किया।
दोनों बच्चे माता पिता की स्वीकृति मिलते ही घर के सामने पंजाब नेशनल बैंक का बीसी सेंटर है जिसे गांव के ही विनोद राठौड़ के द्वारा संचालित किया जाता है, उनके पास गए और कहा कि हमें चाइना के कोई खिलोने नहीं लेना है हमारे गुल्लक में जितने भी पैसे हैं उन्हें राहत कार्य के लिए देना है। इसके बाद सौम्या राठौड़ ने 618 रुपए व जिगर राठौड़ ने 586 रुपए का दान किया।