scriptIndian railway : अब किराए से जाएंगे रेलवे स्टेशन के नाम, आप भी ले सकते है | Indian railways : Now the names of railway stations will go by fare | Patrika News
रतलाम

Indian railway : अब किराए से जाएंगे रेलवे स्टेशन के नाम, आप भी ले सकते है

जल्दी ही मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम बदल जाएंगे। अब तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम या जयपुर, उदयपुर, बीकानेर से लेकर नई दिल्ली, उज्जैन नाम से पुकारे जाने वाले रेलवे स्टेशन के नाम अब बदल जाएंगे।

रतलामMar 08, 2022 / 12:30 pm

Ashish Pathak

Breaking News In Madhya Pradesh

Breaking News In Madhya Pradesh

रतलाम. जल्दी ही मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम बदल जाएंगे। अब तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम या जयपुर, उदयपुर, बीकानेर से लेकर नई दिल्ली, उज्जैन नाम से पुकारे जाने वाले रेलवे स्टेशन के नाम अब बदल जाएंगे। इनके स्थान पर निजी कंपनी के नाम इन स्टेशन के नाम के साथ आगे या पीछे लगाने की मंजूरी भारतीय रेलवे देने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने नई नीति जारी करते हुए निजी कंपनियों से एक से तीन वर्ष के लिए प्रस्ताव मंगवाए है। बदले में रेलवे इसका किराया लेगा।
RAILWAY-- जोधपुर मण्डल में अप्रेल में दौड़ेंगी इलेक्टि्क ट्रेनें
रेलवे बोर्ड के यातायात वाणिज्य निदेशक शरद श्रीवास्तव ने हाल ही में एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार देश की बड़ी निजी कंपनियों को अपने ब्रांड को रेलवे के साथ बैचने की मंजूरी दी गई है। इसके बदले रेलवे इन कंपनियों से किराया वसूलेगा। इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन पर जहां – जहां स्टेशन के नाम के बोर्ड लगे होते है, वहां पर स्टेशन के नाम के साथ – साथ इन कंपनियों के नाम भी लिखे जाएंगे।
Indian railway : जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 'कवच' ने बचाया, जानें 'कवच' की खासियतें
यह है इसका उद्देश्य

रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार इस नीति का उद्देश्य सह-ब्रांडिंग की अनुमति देकर गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करना है। रेलवे इसमे उनको ही भागीदारी करने देगी जो प्रतिष्ठित कारोबारी या व्यापारिक घरानों के है। हालांकि इसमे शराब, सिगरेट कंपनी को भागीदारी का अधिकार नहीं रहेगा।
 If you are planning a journey on the Indian Railways, this is an important news for you
नीति की मुख्य विशेषताएं

– सह-ब्रांडिंग की अवधारणा विचार लाइसेंसधारी (ब्रांड स्वामी) को ब्रांड नाम की अनुमति देना है।
– रेलवे स्टेशन के नाम का लोगो और ऐसा ब्रांड नाम दो से अधिक नहीं होना चाहिए।
– रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जहां भी रेलवे स्टेशन का नाम प्रदर्शित होता है। को-ब्रांडिंग की अनुमति होगी।
railway_rules.jpg
वरिष्ठ कार्यालय का निर्णय

यह निर्णय वरिष्ठ कार्यालय से लिया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव मांगे गए है। निर्णय भी वरिष्ठ कार्यालय ही करेगा।

– खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता

//?feature=oembed

Hindi News/ Ratlam / Indian railway : अब किराए से जाएंगे रेलवे स्टेशन के नाम, आप भी ले सकते है

ट्रेंडिंग वीडियो