रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। बता दें कि इस रूट पर बड़ी संख्या में पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं जिन्हें अब बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 60 मिनट में होगी प्री मानसून बारिश, इस तारीख को होगी धमाकेदार एंट्री
निरस्त कर दी गई हैं ट्रेनें (Indian Railways cancel News)
● 23 जून से 7 जुलाइ तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12967 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस ● 21 जून से 5 जुलाई तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12968 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस ● 27 जून से 6 जुलाई तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12975 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस
● 24 जून से 3 जुलाई तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12976 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस ● 27 जून एवं 4 जुलाई को भागत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस
● 24 जून एवं 1 जुलाई को मन्नारगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी एक्सप्रेस ● 20 जून से 4 जुलाई तक मदुरै से चलने वाली गाड़ी संख्या 22631 मदुरै बीकानेर एक्सप्रेस
● 23 जून से 7 जुलाई तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस ● 24 जून एवं 1 जुलाई को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस
● 22 एवं 29 जून को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस ● 22 एवं 29 जून को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्?या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस
● 25 जून एवं 2 जुलाई को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस