रेलवे गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन एक फेरा चलाएगा। ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे चलकर रतलाम अगले दिन सुबह 6.00/06.10 होते हुए 15 फरवरी को शाम 4.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशन पर ठहराव होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा की विकास यात्रा में बार बालाओं के डांस का सहारा, नेताजी ने भी जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
होली विशेष चलेगी
मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए होली स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल चार फेरों के साथ विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 05269 मुजफ्फरपुर वलसाड स्पेशल 9 व 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 8.10 बजे चलकर रतलाम सुबह 4.10/4.20 शनिवार होते हुए इसी दिन दोपहर 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05270 वलसाड – मुजफ्फरपुर स्पेशल 12 व 19
मार्च को वलसाड से दोपहर 1.45 बजे चलकर रतलाम रात 8.15/8.25 रविवार होते हुए मंगलवार को देर रात 2.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, शम्शाबाद टाऊन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशन पर ठहराव होगा।
यह भी पढ़ें- प्री वेडिंग फोटो शूट का जुनून : पटरियों पर लेटकर फोटो शूट कर रहे दूल्हा दुल्हन, पुलिस ने लगाई फटकार
ट्रेन का फेरा बढ़ाया
ट्रेन नंबर 09715 ढेहर का बालाजी तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 फरवरी निर्धारित है, अब 24 जून, तक तथा ट्रेन नंबर 09716 तिरूपति ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 फरवरी निर्धारित है, अब 27 जून, तक चलेगी।