बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह रतलाम रेलवे मंडल पर लॉकडाउन के कारण 12 अगस्त तक निरस्त सभी ट्रेन के यात्री टिकटों की धनवापसी की शुुरआत रेलवे आज से करेगा। हालांकि टिकट खिड़की पर भीड़ नहीं हो इसके लिए 180 दिन तक टिकट निरस्त करवाने की सुविधा दी गई है। टिकट निरस्त मंडल के 7 आरक्षण केंद्रों पर होंगे।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा IMAGE CREDIT: patrika 22 मार्च से निरस्त हुई है ट्रेन मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि कोविड – 19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के के चलते 22 मार्च से सभी यात्री ट्रेन को बंद किया गया थ। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर धनवापसी हेतु अत्यधिक भीड़ न हो, निरस्त टिकटों पर धनवापसी हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा पहले ही यात्रा आरंभ दिनांक से 180 दिन तक की छूट दी जा चुकी है।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल यहां मिल रही सुविधा
रेलवे के अनुसार फिर भी, सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार 25 मई से धनवापसी मंडल के 7 स्टेशनों क्रमश: रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौडग़ढ़ एवं मेघनगर स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही है तथा 31 मई, तक धनवापसी की जा चुकी है। अब 12 अगस्त तक की निरस्त हुई ट्रेन में धन वापसी रेलवे १ जुलाई से करेगा। रेलवे के अनुसार अगर कोई व्यक्ति इन तारीख में धनवापसी नहीं करवा पाता है तो वो ट्रेन चलने या निरस्त होने की तारीख से 180 दिन के अंदर टिकट की धनवापसी करवा सकता है।
रेलवे के अनुसार फिर भी, सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार 25 मई से धनवापसी मंडल के 7 स्टेशनों क्रमश: रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौडग़ढ़ एवं मेघनगर स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही है तथा 31 मई, तक धनवापसी की जा चुकी है। अब 12 अगस्त तक की निरस्त हुई ट्रेन में धन वापसी रेलवे १ जुलाई से करेगा। रेलवे के अनुसार अगर कोई व्यक्ति इन तारीख में धनवापसी नहीं करवा पाता है तो वो ट्रेन चलने या निरस्त होने की तारीख से 180 दिन के अंदर टिकट की धनवापसी करवा सकता है।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम IMAGE CREDIT: patrika टिकटों पर यात्रा की तिथि – 14 जून तक की यात्रा के टिकट की धनवापसी 7 जुलाई तक होगी।
– 15 से 30 जून तक के टिकट की धनवापसी 17 जुलाई तक होगी।
– 1 से 14 जुलाई तक के टिकट की धनवापसी 18 से 27 जुलाई तक होगी।
– 15 जुलाई से आगे तक के टिकट की धनवापसी 28 जुलाई से होगी।
– 15 से 30 जून तक के टिकट की धनवापसी 17 जुलाई तक होगी।
– 1 से 14 जुलाई तक के टिकट की धनवापसी 18 से 27 जुलाई तक होगी।
– 15 जुलाई से आगे तक के टिकट की धनवापसी 28 जुलाई से होगी।