रतलाम

Indian Railways : गुजरात में जारी बारिश का रेल यातायात पर असर, रेलवे ने कैंसिल की राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें

Indian Railways : वड़ोदरा रेल मंडल के आईटीए ब्रिज नंबर 561 पर जल भराव के चलते रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त हुई हैं। एक ट्रेन का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।

रतलामAug 28, 2024 / 03:51 pm

Faiz

Indian Railways : गुजरात के वड़ोदरा में हो रही भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। वड़ोदरा रेल मंडल के आईटीए ब्रिज नंबर 561 पर हुए जल भराव के चलते मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है।

बताया जा रहा है कि, जिसके चलते रेल मंडल ने यहां से गुजरने वाली 7 ट्रेनो को निरस्त कर दिया है। जबकि एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है। आइये जानें रेलवे न किन ट्रेनों को निरस्त किया तो किसके मार्ग बदले हैं।

यह भी पढ़ें- Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कही बड़ी बात, Video

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

-गाड़ी नंबर 12925 मुंबई से चलने वाली मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस को 28 अगस्‍त 2024 यानी आज निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 12917 बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस को 28 अगस्‍त, 2024 यानी आज निरस्त किया गया है।

-गाड़ी नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल से चलने वाली मुंबई सेंट्रल नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस को 28 अगस्‍त 2024 यानी आज निरस्त की गई है।
-गाड़ी नंबर 09324 इंदौर से चलने वाली इंदौर पुणे स्‍पेशल 28 अगस्‍त 2024 को निरस्त की गई है।

-गाड़ी नंबर 09323 पुणे से चलने वाली पुणे इंदौर स्‍पेशल ट्रेन 29 अगस्‍त 2024 को निरस्त की गई है।
-गाड़ी नंबर 12926 अमृतसर से चलने वाली मुंबई सेंट्रल एक्‍सप्रेस 30 अगस्‍त 2024 को निरस्त की गई है।

-गाड़ी नंबर 12952 नई दिल्‍ली से चलने वाली नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल राजधानी एक्‍सप्रेस 30 अगस्‍त 2024 को निरस्त की गई है।

यह भी पढ़ें- बड़े इलाके में कब्जा जमा रहे अजगर, एक-दो नहीं 45 गांवों में मची दहशत, हर रास्ते और हर घर से निकल रहे

इस ट्रेन का रूट बदला

-गाड़ी नंबर 12432 निजामुद्दीन से चलने वाली निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस 28 अगस्‍त 2024 को वाया नागदा-उज्‍जैन-संत हिरदाराम नगर – खंडवा – मनमाड – इगतपुरी – कल्‍याण चलेगी।

Hindi News / Ratlam / Indian Railways : गुजरात में जारी बारिश का रेल यातायात पर असर, रेलवे ने कैंसिल की राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.