बताया जा रहा है कि, जिसके चलते रेल मंडल ने यहां से गुजरने वाली 7 ट्रेनो को निरस्त कर दिया है। जबकि एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है। आइये जानें रेलवे न किन ट्रेनों को निरस्त किया तो किसके मार्ग बदले हैं।
यह भी पढ़ें- Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कही बड़ी बात, Video ये ट्रेनें हुई कैंसिल
-गाड़ी नंबर 12925 मुंबई से चलने वाली मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस को 28 अगस्त 2024 यानी आज निरस्त किया गया है।
-गाड़ी नंबर 12917 बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस को 28 अगस्त, 2024 यानी आज निरस्त किया गया है। -गाड़ी नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल से चलने वाली मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को 28 अगस्त 2024 यानी आज निरस्त की गई है।
-गाड़ी नंबर 09324 इंदौर से चलने वाली इंदौर पुणे स्पेशल 28 अगस्त 2024 को निरस्त की गई है। -गाड़ी नंबर 09323 पुणे से चलने वाली पुणे इंदौर स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2024 को निरस्त की गई है।
-गाड़ी नंबर 12926 अमृतसर से चलने वाली मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 30 अगस्त 2024 को निरस्त की गई है। -गाड़ी नंबर 12952 नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 30 अगस्त 2024 को निरस्त की गई है।
यह भी पढ़ें- बड़े इलाके में कब्जा जमा रहे अजगर, एक-दो नहीं 45 गांवों में मची दहशत, हर रास्ते और हर घर से निकल रहे इस ट्रेन का रूट बदला
-गाड़ी नंबर 12432 निजामुद्दीन से चलने वाली निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 28 अगस्त 2024 को वाया नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर – खंडवा – मनमाड – इगतपुरी – कल्याण चलेगी।