scriptसर, अभी छोड़ दो, 72 हजार खाते में आए तो दे देंगे | INDIAN RAILWAY TTE FINE IN TRAIN | Patrika News
रतलाम

सर, अभी छोड़ दो, 72 हजार खाते में आए तो दे देंगे

सर, अभी छोड़ दो, 72 हजार खाते में आए तो दे देंगे

रतलामMay 11, 2019 / 07:51 pm

Ashish Pathak

Indian Railway

Indian Railway jaipur news

रतलाम। सर प्लीज इस बार छोड़ दिए, इन छोटे-छोटे बच्चों को देखों, इनकी पढ़ाई से लेकर शादी करना है। दंड देंगे तो रुपए की सेविंग किस तरह से करेंगे। सर, क्या आप भी जुर्माना वसूल रहे हो, बोला तो है, 72 हजार रुपए खाते में आएंगे। जैसे ही रुपए आएंगे आपके पास चलकर आएंगे व जुर्माना भर देंगे। ये शब्द किसी फिल्म के नहीं है। बल्कि उन यात्रियों के है जो बगैर टिकट चले अभियान में पकड़ में आ रहे है। इस प्रकार के यात्रियों से दंड वसूलने में भी रेलवे के अधिकारियों को भारी मशक्कत करना पड़ रही है।
INDIAN RAILWAY
रेलवे ने मंडल में अपनी आय बढ़ाने व बगैर टिकट वाले यात्रियों के खिलाफ 9 मई से अभियान शुरू किया है। वाणिज्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में तीन दिन में 577 यात्री बगैर टिकट मिले है व इनसे अब तक 2 लाख 17 हजार रुपए का अर्थदंड वसूल लिया गया है। असल में रेलवे ने देशभर में बगैर टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत 9 मई से शुरू किया है। ये अभियान 23 मई तक चलेगा। एक पखवाडे़ तक चलने वाले इस अभियान में वरिष्ठ अधिकारी तक शामिल हो रहे है। अभियान की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि स्वयं मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर इसकी प्रतिदिन शाम को दिनभर की कार्रवाई की समीक्षा कर रहे है।
INDIAN RAILWAY
हर घंटे की ले रहे रिपोर्ट

सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक मंडल के विभिन्न सेक्शन में चलने वाली ट्रेन में इस अभियान को चलाया जा रहा है। इसमे रतलाम-मेघनगर, मेघनगर-दाहोद, दाहोद-गोधरा, रतलाम-नागदा, नागदा- उज्जैन, उज्जैन-मक्सी, मक्सी-सीहोर, सीहोर-बैरागढ़, रतलाम-जावरा, जावरा-मंदसौर, मंदसौर-नीमच, नीमच-चित्तौढग़ढ़ तक के सेक्शन शामिल हैै।
INDIAN RAILWAY
ये हो रहे बहाने

वाणिज्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यात्री रुपए से बचने या दंड से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने कर रहे है। शनिवार सुबह तो अवध ट्रेन के जनरल कोच में मिले एक बगैर टिकट यात्री के परिवार के अपने छोटे बच्चों कासे आगे कर दिया। परिवार के मुखिया का कहना था की इन बच्चों को पढ़ाना है, इनकी शादी करना है। सेविंग नहीं करेंगे व इस तरह टिकट लेंगे या दंड भरेंगे तो रुपए किस तरह जमा होंगे। इसी तरह दोपहर की देहरादुन ट्रेन में नागदा से रतलाम के बीच एक युवक ने कहा की बस खाते में 72 हजार रुपए आने वाले है, आते ही दंड देने चला आएंगे। फिलहाल छोड़ दिया जाए।
INDIAN RAILWAY
सम्मान के साथ यात्रा करें
किसी भी प्रकार का बहाना हो, अगर टिकट सही नहीं है, गलत टिकट है या अनुचित तरह से यात्रा हो रही है तो दंड तो देन होगा। यात्रियों से अपील है की सही टिकट लेकर सम्मान के साथ यात्रा करें।
आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल

INDIAN RAILWAY

Hindi News / Ratlam / सर, अभी छोड़ दो, 72 हजार खाते में आए तो दे देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो