रतलाम

5 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित

दोहरीकरण कार्य में आई तेजी, फरवरी तक लिया ब्लॉक
रतलाम-चंदेरिया सेक्शन में 5 फरवरी तक काम पूरा करेंगे

रतलामJan 24, 2022 / 06:48 pm

Ashish Pathak

Indian Railway News: सब अनलॉक, लेकिन रेलवे ने यात्रियों के लिए ये पांच सुविधाएं अभी भी नहीं की बहाल

रतलाम. रेलवे ने नीमच – रतलाम के बीच दोहरीकरण कार्य को अप्रेल से शुरू करने के पूर्व चित्तौडग़ढ़ – नीमच के बीच के बचे हुए दोहरीकरण कार्य को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए रेलवे ने रतलाम से चंदेरिया सेक्शन में काम को पूरा करने के लिए 5 फरवरी तक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।
रेल मंडल के रतलाम चंदेरिया सेक्शन में रेलवे ब्लॉक लेने जा रही है। इस दौरान कई यात्री ट्रेन प्रभावित होगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया रतलाम – चंदेरिया सेक्शन में निंबाहेड़ा से निंबाहेड़ा सी केबिन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। इससे ही रेल यातायात प्रभावित होगा।
इन ट्रेन पर आया असर

25 जनवरी से 5 फरवरी तक रतलाम से चलने वाली टे्रन नंबर 05911 रतलाम-आगरा फोर्ट स्पेशल रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त रहेगी तथा चित्तौडग़ढ़ से आगरा फोर्ट तक चलेगी।
24 जनवरी से 4 फरवरी तक यमुना ब्रिज से चलने वाली टे्रन नंबर 05912 यमुना ब्रिज रतलाम स्पेशल चित्तौडग़ढ़ तक आएगी तथा चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त कर दी गई है।

25 जनवरी से 5 फरवरी तक रतलाम से चलने वाली टे्रन नंबर 19327 रतलाम – उदयपुर स्पेशल रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त की गई है व चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर तक चलेगी।
25 जनवरी से 5 फरवरी तक उदयपुर से चलने वाली टे्रन नंबर 19328 उदयपुर रतलाम स्पेशल चित्तौडग़ढ़ तक आएगी तथा चित्तौडग़ढ़़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।

25 जनवरी से 5 फरवरी तक कोटा से चलने वाली ट्रेन नंबर 19816 कोटा मंदसौर स्पेशल चित्तौडग़ढ़ तक आएगी तथा चित्तौडग़ढ़़ से मंदसौर के बीच निरस्त रहेगी।
25 जनवरी से 5 फरवरी तक मंदसौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर कोटा स्पेशल मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त रहेगी तथा चित्तौडग़ढ़ से कोटा तक चलेगी।

Hindi News / Ratlam / 5 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.