रतलाम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें..मेमू रैक से चलेगी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ ट्रेन, इन दो ट्रेनों का समय भी बदला

Indian Railway: रतलाम से भीलवाड़ा व रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली ट्रेनें मेमू रैक के साथ चलेंगी..।

रतलामOct 25, 2024 / 06:12 pm

Shailendra Sharma

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रतलाम से भीलवाड़ा एवं रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम-भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09499/09500 रतलाम-चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल के डेमू के स्थान पर मेमू रेक से चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।
गाड़ी संख्या 19345 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से व गाड़ी संख्या 19346 भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से मेमू रेक से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09499/09500 रतलाम-चित्तौडग़ढ़ रतलाम स्पेशल 29 अक्टूबर से मेमू रेक से चलेगी। 28 अक्टूबर से रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस, 29 अक्टूबर से 09381 दाहोद-रतलाम स्पेशल, 09383 रतलाम-उज्जैन स्पेशल एवं 29 अक्टूबर से जम्मूतवी एक्सप्रेस के रतलाम स्टेशन पर आने-जाने के समय में परिर्वतन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

महंगी होने वाली है प्रॉपर्टी, इन इलाकों में बढ़ सकते हैं जमीन-फ्लैट्स के दाम



रतलाम भीलवाड़ा इस तरह चलेगी


रतलाम से शाम 7 बजकर 55 मिनट पर चलेगी व नामली रात 8 बजेकर 9 मिनट, बड़ायला चौरासी 8 बजकर 20 मिनट, जावरा 8 बजकर 31 मिनट, ढ़ोढ़र रात 8 बजकर 48 मिनट, कचनारा 8 बजकर 54 मिनट, दलौदा रात 9 बजकर 4 मिनट, मंदसौर 9 बजकर 18 मिनट, पिपलियामंडी 9 बजकर 36 मिनट, मल्हारगढ़ 9 बजकर 47 मिनट, हरखियाखाल रात 10 बजे, नीमच 10 बजकर 16 मिनट होते हुए चित्तौड़गढ़ रात 11 बजकर 30 मिनट, भीलवाड़ा देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

दाहोद रतलाम मेमू


दाहोद से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी व मेघनगर 5 बजकर 52 मिनट, थांदला रोड 5 बजकर 59 मिनट, बामनिया 6 बजकर 24 मिनट, रावटी 6 बजकर 54 मिनट होते हुए रतलाम शाम 7 बजकर 54 मिनट पर आएगी।
यह भी पढ़ें

करीब 70000 रूपए दिन के हिसाब से बढ़ी एमपी के मंत्री की संपत्ति, 11 महीनों में 2.33 करोड़ का इजाफा



जम्मूतवी एक्सप्रेस का टाइम बदला

रतलाम शाम 7 बजकर 45 मिनट पर आकर 7 बजकर 55 मिनट पर चलेगी।

रतलाम उज्जैन मेमू का टाइम बदला


रतलाम से शाम 7 बजकर 35 मिनट पर चलेगी व नागदा रात 8 बजकर 40 मिनट होते हुए उज्जैन रात 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम


Hindi News / Ratlam / यात्रीगण कृपया ध्यान दें..मेमू रैक से चलेगी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ ट्रेन, इन दो ट्रेनों का समय भी बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.