रतलाम

बड़ी खबर: रेलवे में ये मिला करोड़ों की दे दी मंजूरी

अब तेजी से होगा विकास, रेलवे ने दे दी 52 योजनाओं को मंजूरी

रतलामFeb 07, 2018 / 03:22 pm

harinath dwivedi

indian railway pink book 2018-19 budget

रतलाम। लंबे समय से विकास को तलाश रहे लोगों के लिए ये खुश खबर है। रेलवे ने वर्ष 2018-19 के बजट में करीब ५२ बड़ी योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि मंजूर कर दी है। इससे अब तेजी से विकास होगा, ये दावा किया जा रहा है। इसमे रतलाम-बड़ोदरा के बीच तीसरी लाइन का सर्वे 259 किमी तक के रास्ते पर होना, जावरा-ताल-आलोट के बीच 44 किमी का सर्वे सहित नीमच-चित्तौडग़ढ़ के दोहरीकरण के लिए रुपए मंजूर किए गए है।
1 फरवरी को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट प्रस्तुत किया था। इसमे समाहित रेल बजट भी शामिल था। अब ये सामने आया है कि रतलाम रेल मंडल के लिए 52 बड़ी योजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए खजाना खोल दिया गया है। इस खजाने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सांसद कांतिलाल भूरिया, मनोहर ऊंटवाल, आलोक संजर, चिंतामण मालवीय, सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि लंबे समय से मांग कर रहे थे।
सबसे बड़ा होगा ये काम

इस समय दिल्ली-रतलाम-मुंबई रेल लाइन पर अनेक ट्रेन चलती है। इस समय करीब प्रतिदिन 180 यात्री व इतनी ही मालगाड़ी इस सेक्शन में दौड़ती है। इससे रेल यातायात काफी व्यस्त रहता है। अब रेलवे ने रतलाम से बड़ोदरा के बीच के 259 किमी के सेक्शन में तीसरी लाइन के सर्वे के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नीमच-रतलाम के बीच देाहरीकरण के लिए प्रारंभिक इंजीनियरिंग यातयात के 132 किमी के सर्वे की मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं, पिपलोद-देवगढ़-बारा=छोटा उदयपुर-राजपीपला में नई रेल लाइन के लिए 140 किमी के क्षेत्र में भी सर्वे की मंजूरी दे दी गई है।
ये भी किया मंजूर

– दाहोद मोडासा के बीच 140 किमी की नई लाइन का सर्वे।

– इंदौर देवास उज्जैन के बीच देाहरीकरण का 80 किमी का अंतिम सर्वे।

– नीमच बड़ीसादड़ी के बीच नई लाइन के लिए 80 किमी के सर्वे के लिए 50 हजार रुपए की मंजूरी।
– उज्जैन में नए फ्लाईओवर के लिए सर्वे की मंजूरी।

– नागदा व राऊ स्टेशन पर बाईपास की मंजूरी।

 

यहां पर नई लाइन का सर्वे

– जावरा ताल व उज्जैन के बीच 44 किमी की नई लाइन का सर्वे।
– निंबाहेड़ा कपासन वरास्ता सनवालियाजी के बीच नई लाइन के लिए 58 किमी का सर्वे।

– इंदौर दाहोद व्हाया सरदारपुर झाबुआ व धार अझमेरा के लिए 12 लाख रुपए मंजूर।

– छोटा उदयपुर धार के लिए 18 लाख मंजूर।
– अकोदिया मोहम्मदखेड़ा शुजालपुर के बीच देाहरीकरण के सर्वे के लिए 1 हजार रुपए मंजूर।

– नीमच चित्तौडग़ढ़ दोहरीकरण के लिए 75 हजार रुपए मंजूर।

– असलोदा नईखेड़ी गंभीर ब्रिज के लिए 1.50 लाख रुपए मंजूर।
– इंदौर उज्जैन के दोहरीकरण के लिए 6 लाख रुपए मंजूर।

– रतलाम में यार्ड रिमोडलिंग के लिए २५ हजार रुपए मंजूर।

– मंडल में ५३ मानवरहित रेल फाटक पर कर्मचारी की नियुक्ति के लिए ७० हजार रुपए मंजूर।
– मेघनगर में समपार फाटक के लिए २० हजार रुपए मंजूर।

– उज्जैन भोपाल के बीच सीहोर के पास १०१-बी नंबर के फाटक केलिए २० हजार मंजूर।

 

यहां बनेगी दो लेन
– रतलाम गोधरा के समपार फाटक 61-A पर दो लेन के पुल के लिए २० हजार रुपए मंजूर।

– रतलाम खंडवा के मध्य 254 नंबर के फाटक के लिए 100 हजार मंजूर।

– नईखेड़ी उज्जैन के 25 नंबर व चिंतामण गणेश फाटक के लिए 100 हजार मंजूर।
– सीहोर फंदा के बीच फाटक नंबर 260 के बदले दो लेन का पुल 100 हजार मंजूर।

– रतलाम खंडवा के फाटक नंबर 260 के लिए 100 हजार व 250 नंबर के लिए 20 हजार रुपए मंजूर।
– नईखेड़ी उज्जैन के फाटक नंबर 23 के बदले पुल के लिए 20 हजार रुपए मंजूर।

– बैरागढ़ बकनियां फाटक नंबर 115 के स्थान पर पैदल पुल 10 हजार रुपए मंजूर।

– सीहोर फंदा के बीच 107 नंबर फाटक के स्थान पर उपरी सड़क पुल 10 हजार मंजूर।
– बामनिया अमरगढ़ के बीच 72 नंबर फाटक के बजाए पुल के लिए 10 हजार रुपए मंजूर।

– चंदेरिया रतलाम के बीच फाटक नंबर 121 व 183, भोपाल उज्जैन के बीच फाटक नंबर 88,89,91 पर अंडरब्रिज व 43,44 व 58 पर सिमित ऊंचाई वाले पारपथ मंजूर।
– चंदेरिया रतलाम खंड में पिपलियायार्ड के पास 141 नंबर फाटक के बदले दो लेन वाला आरओबी के लिए 20 हजार रुपए मंजूर।

– मंदसौर दलौदा खंड में फाटक नंबर 152 के बदले आरओबी के लिए 20 हजार रुपए मंजूर।
– चंदेरिया रतलाम के बीच फाटक नंबर 86 व 103 पर उपरीपुल के लिए 20-20 हजार व 106, 128,131,182 व इंदौर देवास उज्जैन के बीच फाटक नंबर 26 पर सबवे के लिए 30-30 हजार रुपए मंजूर।
यहां भी समाप्त होंगे रेल फाटक, सर्वे के लिए रुपए मंजूर

– पिपलिया रतलाम खंड में फाटक नंबर 150 के बदले 30 हजार रुपए में सर्वे के लिए उपरी पुल मंजूर।

– हरनियाखेड़ी मऊ में फाटक नंबर 258 के बदले 30 हजार रुपए में सर्वे के लिए उपरी पुल।
– उज्जैन भोपाल में फाटक नंबर 79 के बदले 10 हजार रुपए में सर्वे के लिए उपरीपुल।

– मोरवानी रतलाम के फाटक नंबर 81 के बदले आरओबी के लिए 10 हजार रुपए सर्वे के लिए मंजूर।
– नागदा उज्जैन के फाटक नंबर 26 के बदले उपरी पुल सर्वे के लिए 10 हजार रुपए।

– नारंजीपुर देवास सेक्शन में फाटक नंबर 27 के बदले सर्वे के लिए 20 हजार रुपए में उपरी पुल।
– देवास बरलई के फाटक नंबर 30 के बदले सर्वे के लिए 20 हजार रुपए में उपरी पुल।

– बरलई मांगलिया में फाटक नंबर 45 के बदले सर्वे के लिए 20 हजार रुपए में उपरी पुल।
– पिपलिया रतलाम में सर्वे के लिए 30 हजार रुपए में उपरीपुल।

– लक्ष्मीबाई नगर के फाटक नंबर 5 के उपर सर्वे के लिए 20 हजार रुपए मंजूर।

– उज्जैन भोपाल सेक्शन में मक्सीयार्ड में फाटक नंबर 51 के बदले चारलेन के पुल के लिए 10 हजार रुपए सर्वे के लिए मंजूर।
– रतलाम खंडवा राजेंद्र नगर यार्ड में फाटक नंबर 254 पर पुल के लिए 10 हजार रुपए सर्वे के लिए मंजूर।

– रतलाम खंडवा में फाटक नंबर 263 व 267 के बदले पुल के लिए 20-20 हजार रुपए सर्वे के लिए मंजूर।
– नागदा यार्ड में फाटक नंबर 103 के बदले दो लेन वाला उपरी पुल के लिए 10 हजार रुपए सर्वे के लिए मंजूर।

 

Hindi News / Ratlam / बड़ी खबर: रेलवे में ये मिला करोड़ों की दे दी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.