रेलवे प्रशासन में परिचालन विभाग एक ही रेलवे ट्रैक या प्लेटफॉर्म पर दो यात्री ट्रेन को खड़ा कर रहा है। एक ट्रेन रतलाम से मथूरा जाती है तो दूसरी रतलाम से डॉ. अंबेडकर नगर महू जाती है। इन दो ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर थोड़ा आगे-पीछे खड़ा किया जाता है। इससे गलतफहमी के चलते अनेक बार यात्री अपने गंतव्य के बजाए अन्य ट्रेन में बैठ जाते है। अक्सर तो यात्रियों को पता चल जाता है कि वे गलत ट्रेन में आ गए है, लेकिन जिनको नहीं पता चलता, वे खाचरोद पहुंचने पर जान पाते है कि गलत ट्रेन में सवार हो गए।
वृद्ध, महिला सबसे अधिक परेशान डेमू ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर सिग्नल से करीब एक किमी दूर खड़ा किया जा रहा है। इतना पैदल चलना महिला व वृद्ध यात्रियों के लिए परेशानी वाला होता है। सबसे बड़ी बात तो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एफओबी तो है, लेकिन स्केलेटर व लिफ्ट नहीं है। एेसे में ये वर्ग अधिक परेशान होता है। समाज के इस वर्ग ने ये मांग की है कि प्लेटफॉर्म अलग-अलग दोनों ट्रेन का किया जाए, लेकिन परिचालन विभाग हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है।
ये बताते हैं कारण
रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलकर जोधपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 14802 आती है। इसलिए इन दोनों ट्रेन को एक ही प्लेटफॉर्म पर लिया जाता है। बता दे कि पूर्व में मथुरा लोकल पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर चार से जाती थी, लेकिन जब से इसमंे मेमू के डिब्बों का बदलाव हुआ, प्लेटफॉर्म भी बदल गए।
रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलकर जोधपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 14802 आती है। इसलिए इन दोनों ट्रेन को एक ही प्लेटफॉर्म पर लिया जाता है। बता दे कि पूर्व में मथुरा लोकल पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर चार से जाती थी, लेकिन जब से इसमंे मेमू के डिब्बों का बदलाव हुआ, प्लेटफॉर्म भी बदल गए।
जल्दी होगा निराकरण
इस मामले में पूर्व में भी सूचना आई है। जल्दी ही इस मामले में निकराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक
इस मामले में पूर्व में भी सूचना आई है। जल्दी ही इस मामले में निकराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
– आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक