scriptट्रेन के टिकट से बस से यात्रा कराएगा रेलवे, दस दिन तक होगी आपको परेशानी | indian railway news | Patrika News
रतलाम

ट्रेन के टिकट से बस से यात्रा कराएगा रेलवे, दस दिन तक होगी आपको परेशानी

ट्रेन के टिकट से बस से यात्रा कराएगा रेलवे, दस दिन तक होगी आपको परेशानी

रतलामMar 02, 2019 / 10:27 am

Ashish Pathak

indore jodhpur train

Summer holiday trains run by railways

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़-शंभूपुरा के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को चंदेरिया से चित्तौडग़ढ़ के मध्य 4 मार्च से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसके बाद अब रेलवे चंदेरिया स्टेशन से उतारकर यात्रियों को बस से चित्तौडग़ढ़ तक पहुंचाएगा। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समय लगेगा व परेशानी भी होगी। ये पहली बार होगा कि ट्रेन के टिकट लेने के बाद यात्रियों को बस से सफर कराकर यात्ररा कराई जाएगी। ये कार्य रेलवे 26 यात्री ट्रेन के यात्रियों के साथ करेगा।
railway
रेलवे के अनुसार ट्रेनो के बेहतर परिचालन के लिए चित्तौडग़ढ़ नीमच के मध्य दोहरीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। इसी के तहत चित्तौडग़ढ़-शंभूपुरा के मध्य दाहेरीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। ये कार्य 4 मार्च से 14 मार्च तक चलेगा। इससे कोटा एवं अजमेर की ओर आने-जाने वाली एवं उदयपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेन जिसका चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर पर रन डाउन किया जाता था उन सभी गाडिय़ों को चंदेरिया स्टेशन से ही रन डाउन कर चलायी जाएगी व चित्तौडग़ढ़ स्टेशन नहीं आएगी। इस दौरान रेलवे अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए चंदेरिया स्टेशन से चित्तौडग़ढ़ एवं चित्तौडग़ढ़ स्टेशन से चंदेरिया तक आने-जाने के लिए रेलवे द्वारा बस की व्यवस्था की से लाने ले जाने का कार्य करेगा।
railway
इन ट्रेन के यात्रियों पर होगा असर
– 12315-12316 कोलकाता उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस

– 12981-12982 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर सिटी दिल्ली सरायरोहिल अजमेर उदयपुर एक्सप्रेस
– 12991-12992 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

– 19602-19602 उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
– 19609-19610 उदयपुर सिटी हरिद्वार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
– 19665-19666 खजुराहो उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस
– 59603-59604 मदार उदयपुर सिटी मदार पैसेंजर

– 11203-11204 नागपुर जयपुर नागपुर एक्सप्रेस
– 18009-18010 अजमेर संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस

– 19607-19608 कोलकाता मदार जं कोलकाता एक्सप्रेस
– 12963-12964 हजरत निजामुद्दीन उदयपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
– 19659-19660 शालिमार उदयपुर सिटी शालिमार एक्सप्रेस
– 12996 अजमेर-उदयपुर बान्द्रा एक्सप्रेस

– 22902 अजमेर-उदयपुर बान्द्रा एक्सप्रेस

railway

Hindi News / Ratlam / ट्रेन के टिकट से बस से यात्रा कराएगा रेलवे, दस दिन तक होगी आपको परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो