रतलाम

यात्रियों के काम की खबर : 2 ट्रेनों में स्थाई और 9 ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ा रहा रेलवे, आसान होगी यात्रा

रतलाम मंडल से शुरु होने वाली एक जोड़ी ट्रेन में अस्‍थाई रूप से तो वहीं, मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा शुरु होने जा रही है।

रतलामJan 23, 2023 / 09:20 pm

Faiz

यात्रियों के काम की खबर : 2 ट्रेनों में स्थाई और 9 ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ा रहा रेलवे, आसान होगी यात्रा

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से शुरु होने वाली एक जोड़ी ट्रेन में अस्‍थाई रूप से तो वहीं, रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा शुरु होने जा रही है। ये सुविधा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए उपलब्‍ध करवाई जा रही है। ऐसे में अगर आप संबंधित मार्गों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा करने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके काम की है।

 

यह भी पढ़ें- हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर : विजिबिलिटी कम होने से यहां नहीं हो पा रही प्लेन लैंडिंग


इन गाड़ियों में स्‍थाई कोच की सुविधा

– गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस में 6 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक अस्थाई कोच लगाए जाएंगे।
– गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस में 9 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक स्‍लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- चमत्कारी पेड़ पर पत्तियों से ज्यादा लटक रही हैं घड़ियां, मनोकामना पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं घड़ियां


इन गाड़ियों में अस्‍थाई कोच की सुविधा

– गाड़ी संख्‍या 12227 मुंबई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्‍सप्रेस में 2 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12228 इंदौर मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 12239 मुंबई सेंट्रल हिसार दुरंतो एक्‍सप्रेस में 5 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12240 हिसार मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 22209 मुंबई सेंट्रल नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 4 फरवरी 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 6 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 11 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 20945 एकता नगर निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 8 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 20946 निजामुद्दीन एकता नगर एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 19333 इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस में 4 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर एक्‍सप्रेस में 5 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस में 7 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी और एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस में 8 फरवरी 2023 से एक थर्ड एसी और एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 22933 बांद्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस में 6 मार्च 2023 से एक फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 7 मार्च 2023 से एक फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्‍या 20941 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 3 मार्च 2023 से फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
– गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 5 मार्च 2023 से फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

Hindi News / Ratlam / यात्रियों के काम की खबर : 2 ट्रेनों में स्थाई और 9 ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ा रहा रेलवे, आसान होगी यात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.