बता दे कि इसी माह रेल मंडल में शॉर्ट हैंड के 4 पद के लिए कार्मिक विभाग ने परीक्षा का आयोजन किया था। इसमे 20 रेल कर्मचारियों ने सहभागिता की थी। इस मामले में परीक्षा के नतीजे आने के पूर्व ही मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता के पास शिकायत पहुंच गई कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है व दो ऐसे रेल कर्मचारियों को शामिल किया गया जिनको शॉर्ट हैंड नहीं आता है। आरोप लगाने वालों ने तो यहां तक लिखा है कि दो रेल कर्मचारियों ने टाइप करके परीक्षा दी। इसके बाद डीआएम गुप्ता ने पूरे मामले की जांच करवाने का निर्णय लिया है। जांच कौन करेगा, इस बारे में इस सप्ताह निर्णय हो सकता है।
इधर मुंबई मुख्यालय के सतर्कता विभाग याने की रेलवे विजिलेंस तक यह मामला पहुंच गया है। शिकायत करने वालों ने सबूत के साथ विजिलेंस को पूरा मामला भेजा है। ऐसे में अब परीक्षा की जांच अगर विजिलेंस करती है तो नतीजे देरी से आएंगे।