मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि मानसून के दौरान कोंकण रेलवे से होकर गुजरने वाली वैसी ट्रेन जो मंडल से होकर चलती है, 10 जून से 31 अक्टूबर तक बदले समय से चलेगी।
ट्रेन नंबर 06084 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम रतलाम दोपहर 2.35/2.40 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 06083 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन रतलाम 12.55/1.05 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 02978 अजमेर एर्नाकुलम का नागदा शाम 6.05/6.07 एवं रतलाम 6.50/7.00 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 02977 एर्नाकुलम अजमेर रतलाम सुबह 5.40/5.50 एवं नागदा 6.45/6.47 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 09332 इंदौर कोचुवेली इंदौर से रात ९.40 बजे एवं देवास रात 10.12/10.14, उज्जैन 11.05/11.10, नागदा 12.05/12.07, रतलाम 12.45/12.50, दाहोद 2.14/2.16 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली इंदौर दाहोद रात 9.33/9.35, रतलाम 11.20/11.25, नागदा 12.18/12.20, उज्जैन 1.20/1.25, देवास 2.01/2.03 बजे आना जाना करेगी तथा इंदौर 4.40 बजे आएगी।
ट्रेन नंबर 02284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम रतलाम सुबह 5.50/5.55 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 02283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन रतलाम सुबह 8.25/8.30 बजेआना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 06002 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम रतलाम सुबह 7.00/7.10 बजे आना जाना करेगी।
ट्रेन नंबर 06001 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन रतलाम रात 3.45/3.50 बजे आना जाना करेगी।