must read : रेल मंडल के 46 स्टेशन पर चालू टिकट बिक्री निजी हाथ में पहले समझे प्रक्रिया को
रेलवे स्टेशन पर खानपान की स्टॉल को जब किराए से लिया जाता है तो बदले में रेलवे को शुल्क देना होता है। इसके लिए पहले से जीएसटी नंबर, आयकर भुगतान आदि होना जरूर है। रेलवे के सहयोग संगठन आईआरसीटीसी ने जो स्टॉल खोलने के आवेदन मंगवाए है उसको 28 नवंबर तक भरकर देना होगा। यह ऑनलाइन भी भरे जा सकते है। रेलवे इन स्टॉल को सालाना शुल्क लेकर खोलने की अनुमति देती है।
रेलवे स्टेशन पर खानपान की स्टॉल को जब किराए से लिया जाता है तो बदले में रेलवे को शुल्क देना होता है। इसके लिए पहले से जीएसटी नंबर, आयकर भुगतान आदि होना जरूर है। रेलवे के सहयोग संगठन आईआरसीटीसी ने जो स्टॉल खोलने के आवेदन मंगवाए है उसको 28 नवंबर तक भरकर देना होगा। यह ऑनलाइन भी भरे जा सकते है। रेलवे इन स्टॉल को सालाना शुल्क लेकर खोलने की अनुमति देती है।
must read : देखें VIDEO रतलाम के शमशान में मनी दिवाली इन स्टेशन को मिलेगी सुविधा रेलवे का सहयोगी संगठन आईआरसीटीसी बामनिया, बडऩगर, कालापीपल, लक्ष्मीबाई नगर, मेघनगर, राजेंद्र नगर, राऊ, थांदला रोड, पिपलोद, लिमखेड़ा, सीहोर, तराना रोड व उन्हेल में इन स्टॉल को खोल रहा है। इनमे से कुछ स्टेशन जैसे सीहोर, मेघनगर आदि में पहले से रेलवे की स्टॉल है, लेकिन रेलवे अतिरिक्त स्टॉल की मंजूरी दे रहा है। इसमे सबसे अधिक सालाना शुल्क 1.11 लाख रुपए कालापीपल स्टेशन की स्टॉल का है जबकि मेघनगर की स्टॉल के लिए 1.09 लाख रुपए की राशि तय की गई है। इसके अलावा बामनिया के लिए 90 हजार रुपए का भुगतान रेलवे स्टॉल लेने वाले कंपनी या संस्था से लेगी।
must read : रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा यात्रियों को होगा लाभ
इन तय स्टेशन में से कुछ को छोड़कर अधिकांश में पहली बार स्टॉल खुलेगी। इससे यात्रियों को बड़ा लाभ यह होगा कि उनको पेयजल से बेहतर खानपान की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। इसके अलावा यात्रियों को बाहर के मुकाबले स्टेशन पर ही बेहतर खानपान मिल सकेगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
इन तय स्टेशन में से कुछ को छोड़कर अधिकांश में पहली बार स्टॉल खुलेगी। इससे यात्रियों को बड़ा लाभ यह होगा कि उनको पेयजल से बेहतर खानपान की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। इसके अलावा यात्रियों को बाहर के मुकाबले स्टेशन पर ही बेहतर खानपान मिल सकेगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
must read : बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव