SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा 7 बिंदु की जांच के लिए आठ घंटे में चार कर्मचारियों के बयान दर्ज मथेला में हुई थी घटना रेल मंडल में मालगाड़ी के पीछे लुढ़कने की 27 नवंबर को दूसरी बार घटना हुई। इस प्रकार की एक घटना सपावद-खंडवा सेक्शन में मथेला में 1 जुलाई को हुई थी। तब मालगाड़ी के डिब्बों में गिट्टी भरी जा रही थी, उसी दौरान लोहे की चेन को तोड़कर 4 डिब्बे पीछे की तरफ चल दिए थे। मामले में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने जांच समिति बनाई थी व दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
VIDEO मुंबई-दिल्ली ट्रैक पर इंजन का व्हील जाम, 3 घंटे तक रूट बंद दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक IMAGE CREDIT: patrika इस वर्ष हुए यह हादसे 18 फरवरी डाउनयार्ड में इंजन नंबर 36198 पटरी से उतरा। रेल यातायात प्रभावित।
4 व 5 मार्च की रात पाइंट नंबर 107-108 को चित्तौडग़ढ़ से आ रही मालगाड़ी के चेन टूटने की घटना ने तोड़ा।
26 मार्च को ढोढऱ में मालगाड़ी का इंजन खराब हु़आ तो नौगांवा में पाइंट खराब होने की घटना हुई।
21 अप्रैल को मेमू ट्रेन का इंजन नागदा में खराब हुआ, टे्रन डेढ़ घंटे देरी से चली।
1 जून को मंदसौर पिपलियामंडी के बीच ट्रैक पर बिजली के पोल व पेड़ गिरे, रेल यातायात प्रभावित।
14-15 जून की रात अपयार्ड में मालगाड़ी के इंजन नंबर 100080 के चार व्हील पटरीपर उतरे। पांइट नंबर 169 पर हुई घटना की जांच 8 दिन में करने के आदेश।
21 व 22 जून की रात को मैसूर उदयपुर हमसफर ट्रेन की बोगी नंबर B-13 के व्हील में आग। 2 कर्मचारी निलंबित।
4 व 5 मार्च की रात पाइंट नंबर 107-108 को चित्तौडग़ढ़ से आ रही मालगाड़ी के चेन टूटने की घटना ने तोड़ा।
26 मार्च को ढोढऱ में मालगाड़ी का इंजन खराब हु़आ तो नौगांवा में पाइंट खराब होने की घटना हुई।
21 अप्रैल को मेमू ट्रेन का इंजन नागदा में खराब हुआ, टे्रन डेढ़ घंटे देरी से चली।
1 जून को मंदसौर पिपलियामंडी के बीच ट्रैक पर बिजली के पोल व पेड़ गिरे, रेल यातायात प्रभावित।
14-15 जून की रात अपयार्ड में मालगाड़ी के इंजन नंबर 100080 के चार व्हील पटरीपर उतरे। पांइट नंबर 169 पर हुई घटना की जांच 8 दिन में करने के आदेश।
21 व 22 जून की रात को मैसूर उदयपुर हमसफर ट्रेन की बोगी नंबर B-13 के व्हील में आग। 2 कर्मचारी निलंबित।
VIDEO डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेल मामला उठेगा संसद में अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ IMAGE CREDIT: Raghavendra 1 जुलाई को मथेला में मालगाड़ी के चार डिब्बे रोलबैक हुए।
14 अगस्त को रतलाम भिंड ट्रेन चलने से पहले ही इंजन खराब। डेढ़ घंटे देरी से चली टे्रन।
6 सितंबर को लिमखेड़ी में मुंबई दिल्ली राजधानी ट्रेन का इंजन खराब। 1.29 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन।
27 नवंबर को अपयार्ड में मालगाड़ी पीछे की तरफ गई, बड़ी दुर्घटना।
14 अगस्त को रतलाम भिंड ट्रेन चलने से पहले ही इंजन खराब। डेढ़ घंटे देरी से चली टे्रन।
6 सितंबर को लिमखेड़ी में मुंबई दिल्ली राजधानी ट्रेन का इंजन खराब। 1.29 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन।
27 नवंबर को अपयार्ड में मालगाड़ी पीछे की तरफ गई, बड़ी दुर्घटना।
आरपीएफ ने Ratlam में चलाया ऑपरेशन दोस्ती अभियान जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में IMAGE CREDIT: patrika दुर्घटना से सबक लिया जाता घटना या दुर्घटना से सबक लिया जाता है। सतर्कता से लेकर संरक्षा के आदेश जारी होते है। पूर्व की घटना में भी इसी प्रकार के आदेश हुए है। किसी कर्मचारी पर कार्रवाई विभिन्न स्तर पर की जाती है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल