रतलाम

VIDEO रतलाम रेल मंडल में 11 माह में 11 रेल दुर्घटना

इस वर्ष अब तक 11 रेल दुर्घटनाएं, जांच से आगे नहीं बढ़ी कार्रवाई, केवल नोटिस जारी कर संतुष्ट हो जाता है रेलवे, कार्रवाई पर लीपापोती।

रतलामDec 01, 2019 / 07:38 pm

Ashish Pathak

indian railway accident video latest news

रतलाम। रेल मंडल में जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक कुल 11 बड़ी घटनाएं हुई। इसके बाद भी नोटिस व जांच से आगे रेलवे की कार्रवाई नहीं बढ़ पाई, हाल ही में 27 नवंबर को मालगाड़ी के रोल बैंक होने की घटना हुई। इसके पूर्व 1 जुलाई को मथेला में मालगाड़ी रोलबैक हुई थी। इस मामले में भी अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई पूरी कर ली गई।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

7 बिंदु की जांच के लिए आठ घंटे में चार कर्मचारियों के बयान दर्ज

मथेला में हुई थी घटना

रेल मंडल में मालगाड़ी के पीछे लुढ़कने की 27 नवंबर को दूसरी बार घटना हुई। इस प्रकार की एक घटना सपावद-खंडवा सेक्शन में मथेला में 1 जुलाई को हुई थी। तब मालगाड़ी के डिब्बों में गिट्टी भरी जा रही थी, उसी दौरान लोहे की चेन को तोड़कर 4 डिब्बे पीछे की तरफ चल दिए थे। मामले में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने जांच समिति बनाई थी व दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
VIDEO मुंबई-दिल्ली ट्रैक पर इंजन का व्हील जाम, 3 घंटे तक रूट बंद

दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

IMAGE CREDIT: patrika
इस वर्ष हुए यह हादसे

18 फरवरी डाउनयार्ड में इंजन नंबर 36198 पटरी से उतरा। रेल यातायात प्रभावित।
4 व 5 मार्च की रात पाइंट नंबर 107-108 को चित्तौडग़ढ़ से आ रही मालगाड़ी के चेन टूटने की घटना ने तोड़ा।
26 मार्च को ढोढऱ में मालगाड़ी का इंजन खराब हु़आ तो नौगांवा में पाइंट खराब होने की घटना हुई।
21 अप्रैल को मेमू ट्रेन का इंजन नागदा में खराब हुआ, टे्रन डेढ़ घंटे देरी से चली।
1 जून को मंदसौर पिपलियामंडी के बीच ट्रैक पर बिजली के पोल व पेड़ गिरे, रेल यातायात प्रभावित।
14-15 जून की रात अपयार्ड में मालगाड़ी के इंजन नंबर 100080 के चार व्हील पटरीपर उतरे। पांइट नंबर 169 पर हुई घटना की जांच 8 दिन में करने के आदेश।
21 व 22 जून की रात को मैसूर उदयपुर हमसफर ट्रेन की बोगी नंबर B-13 के व्हील में आग। 2 कर्मचारी निलंबित।
VIDEO डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेल मामला उठेगा संसद में

अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ

Dismissed freight train in ACC yard.
IMAGE CREDIT: Raghavendra
1 जुलाई को मथेला में मालगाड़ी के चार डिब्बे रोलबैक हुए।
14 अगस्त को रतलाम भिंड ट्रेन चलने से पहले ही इंजन खराब। डेढ़ घंटे देरी से चली टे्रन।
6 सितंबर को लिमखेड़ी में मुंबई दिल्ली राजधानी ट्रेन का इंजन खराब। 1.29 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन।
27 नवंबर को अपयार्ड में मालगाड़ी पीछे की तरफ गई, बड़ी दुर्घटना।
आरपीएफ ने Ratlam में चलाया ऑपरेशन दोस्ती अभियान

जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

Superfast train ran again with broken spring
IMAGE CREDIT: patrika
दुर्घटना से सबक लिया जाता

घटना या दुर्घटना से सबक लिया जाता है। सतर्कता से लेकर संरक्षा के आदेश जारी होते है। पूर्व की घटना में भी इसी प्रकार के आदेश हुए है। किसी कर्मचारी पर कार्रवाई विभिन्न स्तर पर की जाती है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM
रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया

VIDEO अवंतिका के टॉयलेट में जलाए कपड़े, धुएं से हड़कंप

Hindi News / Ratlam / VIDEO रतलाम रेल मंडल में 11 माह में 11 रेल दुर्घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.