रतलाम

भारत के कई राज्य ही नहीं, नेपाल पुलिस को भी इसकी तलाश, दिखे तो इन नंबर पर सूचना करें

भारत के कई राज्य ही नहीं, नेपाल पुलिस को भी इसकी तलाश, दिखे तो इन नंबर पर सूचना करें

रतलामAug 17, 2018 / 06:39 pm

Ashish Pathak

Farrukhabad Crime

रतलाम। वो दिखने में मासूम सा है, लेकिन इस मासूम चेहरे में जो षडयंत्र चलता है वो खतरनाक है। इस शख्स की तलाश देश के छह राज्यों की पुलिस कर रही है। ये बड़ा शातिर है। ये जब भी किसी राज्य में जाता है तो होटल या लॉज में कभी नहीं ठहरता। ये हमेशा रेलवे स्टेशन के उन कमरों की तलाश में रहता है, जहां आमतोर पर कोई ताक-झांक नहीं करता। ये किसी बाजार में भी अकेला नहीं जाता, इसके साथ कोई न कोई युवती जरूर रहती है। इसकी तलाश भारत के कई राज्यों की पुलिस ही नहीं, बल्कि नेापाल की पुलिस को भी है। क्योकि इसका गुनाह छोटा नहीं है, इसके गुनाह को आप पढे़ंगे तो आप भी इसकी तलाश में लग जाएंगे।
indian crime news in hindi
यहां की पुलिस को भी तलाश

गुजरात पुलिस में आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार इसको राजस्थान, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के साथ दिल्ली पुलिस भी तलाश कर रही है। इसके अलावा नेपाल पुलिस को भी इसकी तलाश है। सूचना है कि 11 अगस्त को इसने फिर से एक युवती का किडनेप किया। इसके बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस को ये नहीं पता चला है कि वो मध्यप्रदेश में कही है या फिर से बिहार के रास्ते नेपाल भाग गया है।
indian crime news in hindi
इन नंबरों पर दें सूचना

– पी.जी.जडेजा, डिप्टी. एसपी, 09825215682
– पी.डी. परमार, पुलिस इंस्पेक्टर, 07990445027

– पुलिस कंट्रोल रूम सुरेंद्रनगर गुजरात, 02752 282452
– चोटिला पुलिस स्टेशन, गुजरात, 02751 280323

 

indian crime news in hindi
तुरंत करीब के स्टेशन पर सूचना करें
इस व्यक्ति की जमकर तलाश हो रही है। ये युवतियों के किडनेप करता है। जहां भी नजर आए, इसकी सूचना तुरंत करीब के पुलिस स्टेशन पर जरूर करें।

वेदप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीकारी, आरपीएफ, गुजरात
 

Hindi News / Ratlam / भारत के कई राज्य ही नहीं, नेपाल पुलिस को भी इसकी तलाश, दिखे तो इन नंबर पर सूचना करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.