VIDEO रतलाम में 25 मार्च तक रहेगा जनता CURFEW, कलेक्टर का आदेश, दूध व सब्जी मिलेगी शहर में सुबह से कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने लगातार निरीक्षण व फ्लैग मार्च किया है। इन सब के बीच जब पहले सुबह 10 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी तो कुछ लोगों ने अधिक दाम पर बिक्री शुरू कर दी। इसके बाद नाहरपुरा में एक दुकान पर कार्रवाई किए जाने की सूचना है। प्रशासन के दल ने यह कार्रवाई की है। इस के अलावा रतलाम में स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू इमरजेंसी फोर्स का बल पहुंच गया है। करीब 17 सदस्यों वाले इस बल के सदस्यों को जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए लगाया गया है। भोपाल से आए दल के सदस्यों के अनुसार आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ सकती है।
रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 31 मार्च तक रहेगी सभी यात्री ट्रेनें बंद Corona virus , know from experts video” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/23/corona_virus_5922832-m.jpg”>सब्जी के दाम में आया उछाल इन सब के बीच मंडी में जिले की सीमा सील होने की वजह से सुबह ज्यादा सब्जियां नहीं पहुंची। इसके चलते इन वस्तुओं के दाम में उछाल आया है। आलू, टमाटर, गोभी सहित हर प्रकार की सब्जी के दाम बढ़ गए है। कलेक्टर ने दोपहर तीन बजे तक बाजार में जरूरी सामान की दुकान खुली रखने की अनुमति दी है। हालांकि जो लोग बाहर निकल रहे है, उनको घर जाने की सलाह पुलिस दे रही है।
Janta Curfew : रतलाम पूरी तरह से बंद सफल वाहन को रोककर हो रहे सवाल भले यह निर्देश हो कि कम से कम तीन मीटर की दूरी से बात करें, लेकिन रतलाम में पुलिस सड़क पर निकलने वाले या जरूरी कार्य से बाहर आने वालो से भी करीब जाकर सवाल कर रही है। कुछ पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मास्क का अभाव है। इतना ही नहीं वाहनों को शहरी सीमा में ही रोककर सवाल किए जा रहे है। इनसब से अलग लॉकडॉउन को भी गंभीरता से लिए बगैर कुछ लोग सड़क पर निकल रहे है।