तालाब में डूबीं 3 बच्चियां
तालाब में तीन बच्चियों के डूबने की दर्दनाक घटना रतलाम के तलावड़ी गांव की है जहां रामनगर में रहने वाले रामप्रसाद की दोनों बेटियां 15 साल की कुमकुम और पीहू उम्र 13 साल अपने मामा की बेटी 13 साल की अर्चना के साथ अपनी दादी का पीछा करते करते सागौदा गांव के पास बने तालाब पर पहुंच गई थीं। दादी को बच्चियों के पीछे आने के बारे में पता नहीं था। तालाब पर पहुंचने के एक बच्ची तालाब में उतर गई और गहरे पानी में डूब गई। जिसे डूबता देख बाकी की दोनों बच्चियां भी उसे बचाने तालाब में उतर गईं और पानी गहरा होने के कारण डूब गईं।
पति-पत्नी के झगड़े का जीजा ने उठाया फायदा, होटल में दोस्तों के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप
दादी ने देखे कपड़े तो मचा हड़कंप
तीनों बच्चियों के तालाब में डूबने का पता उस वक्त चला जब तालाब से लौटते वक्त उनकी दादी की नजर तालाब में नजर आ रहे बच्चियों के कपड़ों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गांव में अपने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चियों के शवों को बाहर निकाला। एक साथ तीन बच्चियों के तालाब में डूबने से गांव में मातम का माहौल है।
देखें वीडियो-