रतलाम

कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

कोरोना वायरस के बीच राहत वाली खबर आई है। जिले को संभाग व जावरा को जिला बनाने की कयावद एक बार फिर शुरू हो सकती है। इसके लिए कोरोना के प्रभाव का असर कम होने का इंतजार किया जा रहा है। इस बारे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुडग़ांव के मानेसर में जब सरकार नहीं बनी थी, तब ही वादा कर लिया था। यह दावा जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे का है।

रतलामApr 02, 2020 / 05:44 pm

Ashish Pathak

कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

रतलाम. कोरोना वायरस के बीच राहत वाली खबर आई है। जिले को संभाग व जावरा को जिला बनाने की कयावद एक बार फिर शुरू हो सकती है। इसके लिए कोरोना के प्रभाव का असर कम होने का इंतजार किया जा रहा है। इस बारे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुडग़ांव के मानेसर में जब सरकार नहीं बनी थी, तब ही वादा कर लिया था। यह दावा जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे का है।
आईपीएस ऑफिसर का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग

भोजन की टेबल पर हुई थी बात

जावरा विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि जब राज्य के सभी विधायक मानेसर में थे, तब वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से टेबल पर भोजन करते हुए ही इस विषय पर बात हुई थी। तब मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा था कि रतलाम को संभाग बनाने में कोई परेशानी हो तो मंदसौर को संभाग बनाया जा सकता है, लेकिन जावरा को जिला बनाने में उन्होंने भी अपनी सहमति दी थी। तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह भरोसा दिया था कि फिलहाल प्राथमिकता सरकार बनाने के बाद कोरोना से लड़ाई है। इस लड़ाई की जीत के बाद ही वे जावरा को जिला बनाने की घोषणा पर कार्रवाई शुरू करेंगे।
सत्ता बचाने से लेकर बनाने में लगे विधायक इस तरह बीता रहे अपने दिन

shivraj-singh-chouhan.jpg
मंदसौर को दे प्राथमिकता

जावरा को जिला बनाने की बात जब मानेसर में हुई थी, तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सहमति दी थी। बल्कि यह कहा था कि आलोट को नए जिले में शामिल किया जाए। हमारे क्षेत्र के भानपुरा, जावद, गरोठ आदि की उज्जैन से दूरी 200 से 250 किमी है। रतलाम से उज्जैन 100 से अधिक किमी है, जबकि मंदसौर मात्र 85 किमी है। इसलिए तब यह आग्रह किया था कि मंदसौर को संभाग बनाना चाहिए। राज्य में मंत्रीमंडल गठन के बाद इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
– यशपालसिंह सिसौदिया, विधायक मंदसौर

रतलाम में कोरोना संदिग्ध की मौत: हुसैन टैकरी से लाए थे

खुश खबर : 15 अप्रैल से चलेगी सभी यात्री ट्रेन, IRCTC ने शुरू की बुकिंग
मंगल-शनि-गुरू ग्रह 854 साल बाद एक ही राशि में

कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

Hindi News / Ratlam / कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.