अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की ‘नौकरी’ अब कोई भी संदिग्ध रेलवे स्टेशन पर आएगा तो इसके बारे में जानकारी आरपीएफ, जीआरपी के साथ साथ पुलिस को भी मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाने जा रहा है। इसकी शुरुआती तैयारी शुरू हो गई है। योजना अंतर्गत मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यह कार्य किया जाएगा। इस समय स्टेशन पर सामान्य श्रेणी के कैमरे लगे हुए है, लेकिन आने वाले समय में 4के यूएचडी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन कैमरे लगाने की योजना पर काम चल रहा है।
शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे 75 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर करीब 75 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इनसे रेलवे प्लेटफॉर्म, रेलवे स्टेशन के बाहर का क्षेत्र, ट्रैक का कुछ हिस्सा कवर करती है। लेकिन रात के समय ट्रैक पर होने वाले अपराध दृश्यता कम होने की वजह से साफ रुप से कैमरे में नहीं आ पाते है। इससे अपराध होने के बाद भी रेल पुलिस के हाथ सफलता के नाम पर बंधे रहते है। अब ये कैमरे ऐसी जगह लगेंगे, जहां से आने-जाने वाले हरेक संदिग्ध पर नजर रखी जा सके। इन कैमरों को फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा।
ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला इस तरह होगा लाभ
– किसी भी थाने से संदिग्ध या अपराधी का फोटो जीआरपी, आरपीएफ या कंट्रोल रूम से सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा सकता है।
– किसी भी थाने से संदिग्ध या अपराधी का फोटो जीआरपी, आरपीएफ या कंट्रोल रूम से सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा सकता है।
– सॉफ्टवेयर में लिंक होते ही सभी 4के यूएचडी कैमरे में तस्वीर पहुंच जाएंगी।
– फोटो से मैच करता कोई व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा, तो कैमरा सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा।
– फोटो से मैच करता कोई व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा, तो कैमरा सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा।
– रेलवे इसके लिए फेस रिक्गनिशन सॉफ्टवेयर खरीदेगा।
– यह सॉफ्टवेयर घर से भागने वाले बच्चों को ढूंढऩे में भी मदद करेगा। PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी
– यह सॉफ्टवेयर घर से भागने वाले बच्चों को ढूंढऩे में भी मदद करेगा। PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी
इन स्टेशन पर लगेंगे कैमरे पश्चिम रेलवे के रलताम रेल मंडल के इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नागदा, चित्तौडग़ढ़, दाहोद स्टेशन पर इनको लगाने की योजना है। रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया
योजना प्रस्तावित है
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में प्रमुख रेलवे स्टेशन पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाने की योजना पर मंथन चल रहा है। इसके लिए प्लान प्रस्तावित है। जल्दी ही इस मामले में सक ारात्मक निर्णय होगा।
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में प्रमुख रेलवे स्टेशन पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाने की योजना पर मंथन चल रहा है। इसके लिए प्लान प्रस्तावित है। जल्दी ही इस मामले में सक ारात्मक निर्णय होगा।
– संजीव मिश्रा, प्रबंधक, रेलटेल, पश्चिम रेलवे VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर