रतलाम

यात्रियों के लिए अच्छी खबर..जल्द चलने वाली हैं ये ट्रेनें

इंदौर जोधपुर व भोपाल जयपुर ट्रेन के बाद अब कामाख्या गांधीधाम व बांद्रा जयपुर ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया..

रतलामJun 16, 2021 / 08:39 pm

Shailendra Sharma

,,,,,,,,

रतलाम. रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत के अनुसार इसके लिए जरूरी आदेश जारी कर दिए गए है। बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 17 डिब्बे रहेंगे। ट्रेन नंबर 05403 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस 18 जून को गोरखपुर से सुबह 5 बजे चलकर मंडल के रतलाम स्टेशन पर अगले दिन तड़के सुबह 4.00/4.10 शनिवार होते हुए शनिवार दोपहर 2.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05404 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर 19 जून शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे चलकर मंडल के रतलाम स्टेशन पर सुबह 5.25/5.35 रविवार होते हुए सोमवार को सुबह 6.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

ये भी पढ़ें- मोबाइल गेम में मशगूल थी मासूम तभी जहरीले सांप ने काटा, मौत


यहां होगा ठहराव
गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नोज, फारुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्?टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 17 सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।

ये भी पढ़ें- स्वाद पर भी महंगाई की मार, रतलामी सेव में लगा महंगाई का तड़का

पटरी पर लौट रहीं ट्रेनें
रेलवे ने कोरोना काल के समय बंद हुई ट्रेन को फिर चलाने की शुरुआत कर दी है। हाल ही में इंदौर जोधपुर व भोपाल जयपुर ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया था अब इसके एक कदम आगे बढ़कर कामाख्या गांधीधाम व बांद्रा जयपुर ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया ट्रेन नंबर 05668 कामाख्या गांधीधाम 30 जून प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे चलकर मंडल के रतलाम में सुबह 7.45/07.55 शुक्रवार होते हुए इसी दिन रात को 21.45 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05667 गांधीधाम कामाख्या 1 जुलाई से गांधीधाम से प्रति शनिवार को दोपहर 1.15 बजे चलकर मंडल के रतलाम में रात 3.10/03.20 रविवार होते हुए प्रति मंगलवार को सुबह 6.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पूर्व की तरह रहेगा।

 

 

ये भी पढ़ें- बिजली गुल की शिकायत मिली तो आधी रात को उपभोक्ता के घर पहुंचे मंत्री

 

 

इस तरह चलेगी बांद्रा जयपुर
ट्रेन नंबर 09233/09234 बांद्रा जयपुर बांद्रा टर्मिनस 21 जून से तथा ट्रेन नंबर 09234 जयपुर बांद्रा टर्मिनस 22 जून से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव भी पूर्व की तरह रहेगा।

देखें वीडियो- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का ‘फैसला ऑन द स्पॉट’

Hindi News / Ratlam / यात्रियों के लिए अच्छी खबर..जल्द चलने वाली हैं ये ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.